कमजोर शुरुआत के बाद सँभलेगा जीरा (Jeera)

रेलिगेयर कमोडिटीज (Religare Commodities) का अनुमान है कि आज सोयाबीन (Soybean) की शुरुआत कमजोरी के साथ होगी हालाँकि बाद में इसमें मजबूती आ सकती है।
सोमवार को एनसीडीईएक्स में इसका बंद भाव 3350 रुपये था। रेलिगेयर के मुताबिक आज इसे 3331 और 3255 पर सहारा मिलने की उम्मीद रहेगी। वहीं ऊपर की ओर इसके लिए 3370 और फिर 3384 पर बाधा है।  
आरएम सीड (RMseed) के बारे में रेलिगेयर का कहना है कि आज कमजोर शुरुआत के बाद इसमें मजबूती आ सकती है। एनसीडीईएक्स में सोमवार को इसका बंद भाव 4331 रुपये था। रेलिगेयर के अनुसार आज इसे सबसे पहले 4300 पर सहारा मिलने की उम्मीद है। इसके बाद इसे 4252 पर समर्थन मिल सकता है। वहीं इसके  लिए 4354 और 4370 रुपये पर बाधा है।
रेलिगेयर का अनुमान है कि आज रिफाइंड सोया ऑयल (Ref Soy Oil) में कमजोर शुरुआत के बाद मजबूती के संकेत हैं। एनसीडीईएक्स में सोमवार को इसका बंद भाव 691 रुपये था। रेलिगेयर के मुताबिक आज इसे 685 और फिर  676 पर सहारा मिलने की उम्मीद रहेगी। आज इसके लिए 695 रुपये और 701 रुपये पर बाधा है। 
जीरा (Jeera) के बारे में रेलिगेयर का कहना है कि आज यह शुरुआत में कमजोर रहेगा लेकिन बाद में इसमें मजबूती आ सकती है। सोमवार को एनसीडीईएक्स में इसका बंद भाव 14500 रुपये था। रेलिगेयर के अनुसार आज इसे 15340 और उसके बाद 15180 पर सहारा मिलने की उम्मीद रहेगी। वहीं ऊपर की ओर इसमें सबसे पहले 15615 रुपये पर और बाद में 15740 रुपये पर बाधा है। 
रेलिगेयर का अनुमान है कि आज काली मिर्च (Pepper) में मजबूती के बाद कमजोरी की संभावना है। एनसीडीईएक्स में सोमवार को यह 43880 रुपये पर बंद हुआ था। रेलिगेयर के मुताबिक आज इसे 43600 पर समर्थन मिलेगा और फिर 43340 पर सहारा मिलने की उम्मीद रहेगी। आज इसके लिए 44140 और 44440 रुपये पर बाधा है। 
रेलिगेयर का मानना है कि चना (Chana) की शुरुआत कमजोरी के साथ होगी हालाँकि बाद में इसमें मजबूती आ सकती है। सोमवार को एनसीडीईएक्स में इसका बंद भाव 4752 रुपये था। आज इसे 4730 और उसके बाद 4704 पर समर्थन मिल सकता है। इसे सबसे पहले 4780 और 4808 रुपये पर बाधा का सामना करना पड़ सकता है। (शेयर मंथन, 30 अक्टूबर 2012)