कमजोर शुरुआत के बाद सँभलेगा सोयाबीन (Soyabean)

रेलिगेयर कमोडिटीज (Religare Commodities) का अनुमान है कि आज सोयाबीन (Soybean) की शुरुआत कमजोरी के साथ होगी, लेकिन बाद में इसमें मजबूती के संकेत हैं।
शुक्रवार को एनसीडीईएक्स में इसका बंद भाव 3307 रुपये था। रेलिगेयर के मुताबिक आज इसे 3266 और 3231 पर सहारा मिलने की उम्मीद रहेगी। वहीं ऊपर की ओर इसके लिए 3330 और फिर 3354 पर बाधा है।  
आरएम सीड (RMseed) के बारे में रेलिगेयर का कहना है कि आज कमजोरी के बाद इसमें मजबूती की उम्मीद है। एनसीडीईएक्स में शुक्रवार को इसका बंद भाव 4243 रुपये था। रेलिगेयर के अनुसार आज इसे सबसे पहले 4216 पर सहारा मिलने की उम्मीद है। इसके बाद इसे 4190 पर समर्थन मिल सकता है। वहीं इसके  लिए 4270 और 4320 रुपये पर बाधा है।
रेलिगेयर का अनुमान है कि आज रिफाइंड सोया ऑयल (Ref Soy Oil) में भी कमजोरी के बाद सुधार आ सकता है। एनसीडीईएक्स में शुक्रवार को इसका बंद भाव 663.35 रुपये था। रेलिगेयर के मुताबिक आज इसे 660 और फिर 655 पर सहारा मिलने की उम्मीद रहेगी। आज इसके लिए 671 रुपये और 677 रुपये पर बाधा है। 
जीरा (Jeera) के बारे में रेलिगेयर का कहना है कि आज यह शुरुआत में कमजोर रहेगा लेकिन बाद में इसमें मजबूती आ सकती है। शुक्रवार को एनसीडीईएक्स में इसका बंद भाव 15202.50 रुपये था। रेलिगेयर के अनुसार आज इसे 15120 और उसके बाद 15040 पर सहारा मिलने की उम्मीद रहेगी। वहीं ऊपर की ओर इसमें सबसे पहले 15320 रुपये पर और बाद में 15460 रुपये पर बाधा है। 
रेलिगेयर का अनुमान है कि आज काली मिर्च (Pepper) में कमजोरी के बाद मजबूती की उम्मीद है। एनसीडीईएक्स में शुक्रवार को यह 41300 रुपये पर बंद हुआ था। रेलिगेयर के मुताबिक आज इसे 41020 पर समर्थन मिलेगा और फिर 40700 पर सहारा मिलने की उम्मीद रहेगी। आज इसके लिए 41520 और 41740 रुपये पर बाधा है। 
रेलिगेयर का मानना है कि चना (Chana) की शुरुआत कमजोरी के साथ होगी लेकिन बाद में इसमें मजबूती के संकेत हैं। शुक्रवार को एनसीडीईएक्स में इसका बंद भाव 4298 रुपये था। आज इसे 4272 और उसके बाद 4254 पर समर्थन मिल सकता है। इसे सबसे पहले 4316 और 4332 रुपये पर बाधा का सामना करना पड़ सकता है। (शेयर मंथन, 10 नवंबर 2012)