कमजोर शुरुआत के बाद सँभलेगा सोयाबीन (Soyabean)

रेलिगेयर कमोडिटीज (Religare Commodities) का अनुमान है कि आज सोयाबीन (Soybean) की शुरुआत कमजोरी के साथ होगी। हालाँकि बाद में इसमें मजबूती आ सकती है। 
शनिवार को एनसीडीईएक्स में इसका बंद भाव 3296 रुपये था। रेलिगेयर के मुताबिक आज इसे 3270 और 3244 पर सहारा मिलने की उम्मीद रहेगी। वहीं ऊपर की ओर इसके लिए 3320 और फिर 3342 पर बाधा है।  
आरएम सीड (RMseed) के बारे में रेलिगेयर का कहना है कि आज यह मजबूती के बाद गिर सकता है। एनसीडीईएक्स में शनिवार को इसका बंद भाव 4266 रुपये था। रेलिगेयर के अनुसार आज इसे सबसे पहले 4244 पर सहारा मिलने की उम्मीद है। इसके बाद इसे 4226 पर समर्थन मिल सकता है। वहीं इसके  लिए 4288 और 4312 रुपये पर बाधा है।
रेलिगेयर का अनुमान है कि आज रिफाइंड सोया ऑयल (Ref Soy Oil) में कमजोरी के बाद सुधार की उम्मीद है। एनसीडीईएक्स में शनिवार को इसका बंद भाव 702 रुपये था। रेलिगेयर के मुताबिक आज इसे 699.40 और फिर 696.60 पर सहारा मिलने की उम्मीद रहेगी। आज इसके लिए 704.40 रुपये और 708.40 रुपये पर बाधा है। 
जीरा (Jeera) के बारे में रेलिगेयर का कहना है कि आज यह शुरुआत में बिना किसी हलचल के रह सकता है लेकिन बाद में इसमें मजबूती की उम्मीद है। शनिवार को एनसीडीईएक्स में इसका बंद भाव 15560 रुपये था। रेलिगेयर के अनुसार आज इसे 15475 और उसके बाद 15360 पर सहारा मिलने की उम्मीद रहेगी। वहीं ऊपर की ओर इसमें सबसे पहले 15640 रुपये पर और बाद में 15725 रुपये पर बाधा है। 
रेलिगेयर का अनुमान है कि आज काली मिर्च (Pepper) के शुरुआत में कमजोरी रहेगी। हालाँकि बाद में इसमें मजबूती आ सकती है। एनसीडीईएक्स में शनिवार को यह 34975 रुपये पर बंद हुआ था। रेलिगेयर के मुताबिक आज इसे 34700 पर समर्थन मिलेगा और फिर 34440 पर सहारा मिलने की उम्मीद रहेगी। आज इसके लिए 35200 और 35380 रुपये पर बाधा है। 
रेलिगेयर का मानना है कि चना (Chana) में मजबूती के बाद कमजोरी के संकेत हैं। शनिवार को एनसीडीईएक्स में इसका बंद भाव 4041 रुपये था। आज इसे 4014 और उसके बाद 3992 पर समर्थन मिल सकता है। इसे सबसे पहले 4068 और 4094 रुपये पर बाधा का सामना करना पड़ सकता है। (शेयर मंथन, 24 दिसंबर 2012)