मजबूत शुरुआत के बाद गिरेगा चना (Chana)

रेलिगेयर कमोडिटीज (Religare Commodities) का अनुमान है कि आज सोयाबीन (Soybean) की शुरुआत मजबूती के साथ होगी। हालाँकि बाद में इसमें कमजोरी आ सकती है। 
मंगलवार को एनसीडीईएक्स में इसका बंद भाव 3294.50 रुपये था। रेलिगेयर के मुताबिक आज इसे 3273 और 3249 पर सहारा मिलने की उम्मीद रहेगी। वहीं ऊपर की ओर इसके लिए 3304 और फिर 3315 पर बाधा है।  
आरएम सीड (RMseed) के बारे में रेलिगेयर का कहना है कि आज यह भी मजबूती के बाद गिर सकता है। एनसीडीईएक्स में मंगलवार को इसका बंद भाव 3520 रुपये था। रेलिगेयर के अनुसार आज इसे सबसे पहले 3504 पर सहारा मिलने की उम्मीद है। इसके बाद इसे 3494 पर समर्थन मिल सकता है। वहीं इसके  लिए 3528 और 3535 रुपये पर बाधा है।
रेलिगेयर का अनुमान है कि आज रिफाइंड सोया ऑयल (Ref Soy Oil) में भी मजबूती के बाद कमजोरी की संभावना है। एनसीडीईएक्स में मंगलवार को इसका बंद भाव 687.80 रुपये था। रेलिगेयर के मुताबिक आज इसे 685 और फिर 680 पर सहारा मिलने की उम्मीद रहेगी। आज इसके लिए 689 रुपये और 692 रुपये पर बाधा है। 
जीरा (Jeera) के बारे में रेलिगेयर का कहना है कि आज यह शुरुआत में कमजोर रहेगा लेकिन बाद में इसमें मजबूती आ सकती है। मंगलवार को एनसीडीईएक्स में इसका बंद भाव 14780 रुपये था। रेलिगेयर के अनुसार आज इसे 14680 और उसके बाद 14560 पर सहारा मिलने की उम्मीद रहेगी। वहीं ऊपर की ओर इसमें सबसे पहले 14920 रुपये पर और बाद में 15040 रुपये पर बाधा है। 
रेलिगेयर का अनुमान है कि आज काली मिर्च (Pepper) शुरुआत में बिना किसी खास हलचल के रह सकती है, लेकिन बाद में इसमें कमजोरी के संकेत हैं। एनसीडीईएक्स में मंगलवार को यह 34175 रुपये पर बंद हुआ था। रेलिगेयर के मुताबिक आज इसे 33800 पर समर्थन मिलेगा और फिर 33440 पर सहारा मिलने की उम्मीद रहेगी। आज इसके लिए 34440 और 34680 रुपये पर बाधा है। रेलिगेयर का मानना है कि चना (Chana) की शुरुआत मजबूती के साथ होगी लेकिन बाद में इसमें कमजोरी के संकेत हैं। मंगलवार को एनसीडीईएक्स में इसका बंद भाव 3878 रुपये था। आज इसे 3854 और उसके बाद 3828 पर समर्थन मिल सकता है। इसे सबसे पहले 3906 और 3928 रुपये पर बाधा का सामना करना पड़ सकता है। (शेयर मंथन, 02 जनवरी 2013)