मजबूत शुरुआत के बाद गिरेगा सोयाबीन (Soybean)

रेलिगेयर कमोडिटीज (Religare Commodities) का अनुमान है कि आज सोयाबीन (Soybean) में मजबूती के बाद कमजोरी आ सकती है। 
बुधवार को एनसीडीईएक्स में इसका बंद भाव 3306 रुपये था। रेलिगेयर के मुताबिक आज इसे 3287 और 3256 पर सहारा मिलने की उम्मीद रहेगी। वहीं ऊपर की ओर इसके लिए 3336 और फिर 3350 पर बाधा है।  
आरएम सीड (RMseed) के बारे में रेलिगेयर का कहना है कि आज इसमें मजबूती के बाद गिरावट के संकेत हैं। एनसीडीईएक्स में बुधवार को इसका बंद भाव 3530 रुपये था। रेलिगेयर के अनुसार आज इसे सबसे पहले 3522 पर सहारा मिलने की उम्मीद है। इसके बाद इसे 3493 पर समर्थन मिल सकता है। वहीं इसके  लिए 3543 और 3557 रुपये पर बाधा है।
रेलिगेयर का अनुमान है कि आज रिफाइंड सोया ऑयल (Ref Soy Oil) में भी मजबूती के बाद कमजोरी की संभावना है। एनसीडीईएक्स में बुधवार को इसका बंद भाव 689.10 रुपये था। रेलिगेयर के मुताबिक आज इसे 685 और फिर 684 पर सहारा मिलने की उम्मीद रहेगी। आज इसके लिए 691 रुपये और 696 रुपये पर बाधा है। 
जीरा (Jeera) के बारे में रेलिगेयर का कहना है कि आज शुरुआत में  इसमें कमजोरी के बाद सुधार की उम्मीद है। बुधवार को एनसीडीईएक्स में इसका बंद भाव 14650 रुपये था। रेलिगेयर के अनुसार आज इसे 14560 और उसके बाद 14435 पर सहारा मिलने की उम्मीद रहेगी। वहीं ऊपर की ओर इसमें सबसे पहले 14765 रुपये पर और बाद में 14840 रुपये पर बाधा है। 
रेलिगेयर का अनुमान है कि आज काली मिर्च (Pepper) शुरुआत में बिना किसी खास हलचल के रह सकता है। लेकिन बाद में इसमें गिरावट आ सकती है। एनसीडीईएक्स में बुधवार को यह 34460 रुपये पर बंद हुआ था। रेलिगेयर के मुताबिक आज इसे 34140 पर समर्थन मिलेगा और फिर 33800 पर सहारा मिलने की उम्मीद रहेगी। आज इसके लिए 34780 और 35080 रुपये पर बाधा है। 
रेलिगेयर का मानना है कि चना (Chana) की शुरुआत मजबूती के साथ होगी लेकिन बाद में इसमें कमजोरी के संकेत हैं। बुधवार को एनसीडीईएक्स में इसका बंद भाव 3581 रुपये था। आज इसे 3556 और उसके बाद 3537 पर समर्थन मिल सकता है। इसे सबसे पहले 3604 और 3618 रुपये पर बाधा का सामना करना पड़ सकता है। (शेयर मंथन, 03 जनवरी 2013)