कमजोर शुरुआत के बाद सँभलेगा जीरा (Jeera)

रेलिगेयर कमोडिटीज (Religare Commodities) का अनुमान है कि आज सोयाबीन (Soybean) में पूरे दिन कमजोरी रहने की संभावना है। 
शुक्रवार को एनसीडीईएक्स में इसका बंद भाव 3234 रुपये था। रेलिगेयर के मुताबिक आज इसे 3195 और 3155 पर सहारा मिलने की उम्मीद रहेगी। वहीं ऊपर की ओर इसके लिए 3252 और फिर 3268 पर बाधा है।  
आरएम सीड (RMseed) के बारे में रेलिगेयर का कहना है कि आज इसमें भी पूरे दिन कमजोरी बनी रहेगी। एनसीडीईएक्स में 
शुक्रवार को इसका बंद भाव 3539 रुपये था। रेलिगेयर के अनुसार आज इसे सबसे पहले 3525 पर सहारा मिलने की उम्मीद है। इसके बाद इसे 3506 पर समर्थन मिल सकता है। वहीं इसके  लिए 3558 और 3576 रुपये पर बाधा है।
रेलिगेयर का अनुमान है कि आज रिफाइंड सोया ऑयल (Ref Soy Oil) में भी पूरे दिन कमजोरी पर कारोबार होता रहेगा। एनसीडीईएक्स में शुक्रवार को इसका बंद भाव 690.50 रुपये था। रेलिगेयर के मुताबिक आज इसे 686 और फिर 680 पर सहारा मिलने की उम्मीद रहेगी। आज इसके लिए 695 रुपये और 698 रुपये पर बाधा है। 
जीरा (Jeera) के बारे में रेलिगेयर का कहना है कि आज यह शुरुआत में कमजोर रहेगा हालाँकि बाद में इसमें मजबूती आ सकती है। शुक्रवार को एनसीडीईएक्स में इसका बंद भाव 14490 रुपये था। रेलिगेयर के अनुसार आज इसे 14410 और उसके बाद 14340 पर सहारा मिलने की उम्मीद रहेगी। वहीं ऊपर की ओर इसमें सबसे पहले 14575 रुपये पर और बाद में 14625 रुपये पर बाधा है। 
रेलिगेयर का अनुमान है कि आज काली मिर्च (Pepper) शुरुआत में बिना किसी खास हलचल के रह सकता है लेकिन बाद में इसमें कमजोरी के संकेत हैं। एनसीडीईएक्स में शुक्रवार को यह 35305 रुपये पर बंद हुआ था। रेलिगेयर के मुताबिक आज इसे 35040 पर समर्थन मिलेगा और फिर 34740 पर सहारा मिलने की उम्मीद रहेगी। आज इसके लिए 35640 और 35880 रुपये पर बाधा है। 
रेलिगेयर का मानना है कि चना (Chana) शुरुआत में बिना किसी खास हलचल के रह सकता है। हालाँकि बाद में इसमें मजबूती की उम्मीद है। शुक्रवार को एनसीडीईएक्स में इसका बंद भाव 3553 रुपये था। आज इसे 3534 और उसके बाद 3514 पर समर्थन मिल सकता है। इसे सबसे पहले 3568 और 3586 रुपये पर बाधा का सामना करना पड़ सकता है। (शेयर मंथन, 05 जनवरी 2013)