मजबूत शुरुआत के बाद गिरेगा चना (Chana)

रेलिगेयर कमोडिटीज (Religare Commodities) का अनुमान है कि आज सोयाबीन (Soybean) की शुरुआत कमजोरी के साथ होगी। हालाँकि बाद में इसमें मजबूती आ सकती है। 
सोमवार को एनसीडीईएक्स में इसका बंद भाव 3147 रुपये था। रेलिगेयर के मुताबिक आज इसे 3110 और 3053 पर सहारा मिलने की उम्मीद रहेगी। वहीं ऊपर की ओर इसके लिए 3170 और फिर 3201 पर बाधा है।  
आरएम सीड (RMseed) के बारे में रेलिगेयर का कहना है कि आज यह मजबूती के बाद गिर सकता है। एनसीडीईएक्स में सोमवार को इसका बंद भाव 3546 रुपये था। रेलिगेयर के अनुसार आज इसे सबसे पहले 3530 पर सहारा मिलने की उम्मीद है। इसके बाद इसे 3515 पर समर्थन मिल सकता है। वहीं इसके लिए 3575 और 3597 रुपये पर बाधा है।
रेलिगेयर का अनुमान है कि आज रिफाइंड सोया ऑयल (Ref Soy Oil) में भी मजबूती के बाद कमजोरी की संभावना है। एनसीडीईएक्स में सोमवार को इसका बंद भाव 686.50 रुपये था। रेलिगेयर के मुताबिक आज इसे 682 और फिर 679 पर सहारा मिलने की उम्मीद रहेगी। आज इसके लिए 687 रुपये और 689 रुपये पर बाधा है। 
जीरा (Jeera) के बारे में रेलिगेयर का कहना है कि आज यह शुरुआत में मजबूत रहेगा लेकिन बाद में इसमें कमजोरी आ सकती है। सोमवार को एनसीडीईएक्स में इसका बंद भाव 14710 रुपये था। रेलिगेयर के अनुसार आज इसे 14590 और उसके बाद 14475 पर सहारा मिलने की उम्मीद रहेगी। वहीं ऊपर की ओर इसमें सबसे पहले 14820 रुपये पर और बाद में 14920 रुपये पर बाधा है। 
रेलिगेयर का अनुमान है कि आज काली मिर्च (Pepper) में कमजोरी के बाद मजबूती की उम्मीद है। एनसीडीईएक्स में सोमवार को यह 34570 रुपये पर बंद हुआ था। रेलिगेयर के मुताबिक आज इसे 34240 पर समर्थन मिलेगा और फिर 33960 पर सहारा मिलने की उम्मीद रहेगी। आज इसके लिए 34800 और 35100 रुपये पर बाधा है। 
रेलिगेयर का मानना है कि चना (Chana) की शुरुआत मजबूती के साथ होगी लेकिन बाद में इसमें कमजोरी के संकेत हैं। सोमवार को एनसीडीईएक्स में इसका बंद भाव 3600 रुपये था। आज इसे 3580 और उसके बाद 3564 पर समर्थन मिल सकता है। इसे सबसे पहले 3620 और 3648 रुपये पर बाधा का सामना करना पड़ सकता है। (शेयर मंथन, 08 जनवरी 2013)