वैश्विक स्तर पर तिलहन (Oilseed) का उत्पादन बढ़ा

कारोबारी साल 2012-13 में वैश्विक स्तर पर तिलहन (Oilseed) का उत्पादन 46.58 लाख टन रहा है।

सोयाबीन, बिनौला, मूँगफली और सूरजमुखी के बीज में वृद्धि से इस वर्ष वैश्विक स्तर पर तिलहन में रिकॉर्डतोड़ उत्पादन दर्ज हुआ है।
वैश्विक स्तर पर सोयाबीन का उत्पादन 26.94 लाख टन रहा है। 1.7 मिलियन सोयाबीन का उत्पादन सिर्फ अमेरिका और ब्राजील में ही हुआ।
ब्राजील में सोयाबीन की फसल में 15 लाख टन की रिकॉर्डतोड़ वृद्धि हुई है। सोयाबीन भोजन की खपत और आयात इंडोनेशिया, दक्षिण कोरिया, मेक्सिको, रूस और ईरान जैसे देशों में सबसे ज्यादा है। (शेयर मंथन, 14 जनवरी 2013)