कमजोर शुरुआत के बाद सँभलेगा चना (Chana)

रेलिगेयर कमोडिटीज (Religare Commodities) का अनुमान है कि आज सोयाबीन (Soybean) की शुरुआत मजबूती के साथ होगी, लेकिन बाद में इसमें कमजोरी आ सकती है। 
बुधवार को एनसीडीईएक्स में इसका बंद भाव 3214 रुपये था। रेलिगेयर के मुताबिक आज इसे 3195 और 3168 पर सहारा मिलने की उम्मीद रहेगी। वहीं ऊपर की ओर इसके लिए 3224 और फिर 3240 पर बाधा है।  
आरएम सीड (RMseed) के बारे में रेलिगेयर का कहना है कि आज कमजोरी के बाद इसमें मजबूती के संकेत हैं। एनसीडीईएक्स में बुधवार को इसका बंद भाव 3428 रुपये था। रेलिगेयर के अनुसार आज इसे सबसे पहले 3412 पर सहारा मिलने की उम्मीद है। इसके बाद इसे 3390 पर समर्थन मिल सकता है। वहीं इसके  लिए 3444 और 3460 रुपये पर बाधा है।
रेलिगेयर का अनुमान है कि आज रिफाइंड सोया ऑयल (Ref Soy Oil) में मजबूती के बाद कमजोरी की संभावना है। एनसीडीईएक्स में बुधवार को इसका बंद भाव 715 रुपये था। रेलिगेयर के मुताबिक आज इसे 710 और फिर 701 पर सहारा मिलने की उम्मीद रहेगी। आज इसके लिए 717 रुपये और 721 रुपये पर बाधा है। 
जीरा (Jeera) के बारे में रेलिगेयर का कहना है कि आज यह शुरुआत में मजबूत रहेगा लेकिन बाद में इसमें कमजोरी आ सकती है। बुधवार को एनसीडीईएक्स में इसका बंद भाव 13850 रुपये था। रेलिगेयर के अनुसार आज इसे 13740 और उसके बाद 13580 पर सहारा मिलने की उम्मीद रहेगी। वहीं ऊपर की ओर इसमें सबसे पहले 13980 रुपये पर और बाद में 14080 रुपये पर बाधा है। 
रेलिगेयर का अनुमान है कि आज काली मिर्च (Pepper) में मजबूती के बाद गिरावट की संभावना है। एनसीडीईएक्स में बुधवार को यह 37120 रुपये पर बंद हुआ था। रेलिगेयर के मुताबिक आज इसे 36760 पर समर्थन मिलेगा और फिर 36480 पर सहारा मिलने की उम्मीद रहेगी। आज इसके लिए 37540 और 37760 रुपये पर बाधा है। 
रेलिगेयर का मानना है कि चना (Chana) में कमजोरी के बाद सुधार के संकेत हैं। बुधवार को एनसीडीईएक्स में इसका बंद भाव 3487 रुपये था। आज इसे 3474 और उसके बाद 3456 पर समर्थन मिल सकता है। इसे सबसे पहले 3514 और 3528 रुपये पर बाधा का सामना करना पड़ सकता है। (शेयर मंथन, 17 जनवरी 2013)