मजबूत शुरुआत के बाद गिरेगा चना (Chana)

रेलिगेयर कमोडिटीज (Religare Commodities) का अनुमान है कि आज सोयाबीन (Soybean) की शुरुआत मजबूती के साथ होगी, लेकिन बाद में इसमें कमजोरी आ सकती है। 
गुरुवार को एनसीडीईएक्स में इसका बंद भाव 3241 रुपये था। रेलिगेयर के मुताबिक आज इसे 3222 और 3205 पर सहारा मिलने की उम्मीद रहेगी। वहीं ऊपर की ओर इसके लिए 3270 और फिर 3313 पर बाधा है।  
आरएम सीड (RMseed) के बारे में रेलिगेयर का कहना है कि आज इसमें कमजोरी के बाद मजबूती के संकेत हैं। एनसीडीईएक्स में गुरुवार को इसका बंद भाव 3465 रुपये था। रेलिगेयर के अनुसार आज इसे सबसे पहले 3442 पर सहारा मिलने की उम्मीद है। इसके बाद इसे 3422 पर समर्थन मिल सकता है। वहीं इसके  लिए 3492 और 3512 रुपये पर बाधा है।
रेलिगेयर का अनुमान है कि आज रिफाइंड सोया ऑयल (Ref Soy Oil) में भी कमजोरी के बाद मजबूती की उम्मीद है। एनसीडीईएक्स में गुरुवार को इसका बंद भाव 712.90 रुपये था। रेलिगेयर के मुताबिक आज इसे 709 और फिर 705 पर सहारा मिलने की उम्मीद रहेगी। आज इसके लिए 717 रुपये और 720 रुपये पर बाधा है। 
जीरा (Jeera) के बारे में रेलिगेयर का कहना है कि आज यह शुरुआत में बिना किसी खास हलचल के रह सकता है। हालाँकि बाद में इसमें मजबूती की संभावना है। गुरुवार को एनसीडीईएक्स में इसका बंद भाव 14020 रुपये था। रेलिगेयर के अनुसार आज इसे 13915 और उसके बाद 13860 पर सहारा मिलने की उम्मीद रहेगी। वहीं ऊपर की ओर इसमें सबसे पहले 14125 रुपये पर और बाद में 14240 रुपये पर बाधा है। 
रेलिगेयर का अनुमान है कि आज काली मिर्च (Pepper) में कमजोरी के बाद मजबूती की उम्मीद है। एनसीडीईएक्स में गुरुवार को यह 36875 रुपये पर बंद हुआ था। रेलिगेयर के मुताबिक आज इसे 36520 पर समर्थन मिलेगा और फिर 36340 पर सहारा मिलने की उम्मीद रहेगी। आज इसके लिए 37160 और 37380 रुपये पर बाधा है। 
रेलिगेयर का मानना है कि चना (Chana) की शुरुआत मजबूती के साथ होगी लेकिन बाद में इसमें कमजोरी के संकेत हैं। गुरुवार को एनसीडीईएक्स में इसका बंद भाव 3534 रुपये था। आज इसे 3514 और उसके बाद 3487 पर समर्थन मिल सकता है। इसे सबसे पहले 3548 और 3568 रुपये पर बाधा का सामना करना पड़ सकता है। (शेयर मंथन, 18 जनवरी 2013)