कमजोर शुरुआत के बाद सँभलेगा सोयाबीन (Soyabean)

रेलिगेयर कमोडिटीज (Religare Commodities) का अनुमान है कि आज सोयाबीन (Soybean) की शुरुआत कमजोरी के साथ होगी। हालाँकि बाद में इसमें मजबूती आ सकती है। 
शुक्रवार को एनसीडीईएक्स में इसका बंद भाव 3220 रुपये था। रेलिगेयर के मुताबिक आज इसे 3202 और 3166 पर सहारा मिलने की उम्मीद रहेगी। वहीं ऊपर की ओर इसके लिए 3233 और फिर 3243 पर बाधा है।  
आरएम सीड (RMseed) के बारे में रेलिगेयर का कहना है कि आज इसमें भी कमजोरी के बाद सुधार के संकेत हैं। एनसीडीईएक्स में शुक्रवार को इसका बंद भाव 3457 रुपये था। रेलिगेयर के अनुसार आज इसे सबसे पहले 3435 पर सहारा मिलने की उम्मीद है। इसके बाद इसे 3410 पर समर्थन मिल सकता है। वहीं इसके  लिए 3570 और 3586 रुपये पर बाधा है।
रेलिगेयर का अनुमान है कि आज रिफाइंड सोया ऑयल (Ref Soy Oil) में भी कमजोरी के बाद सुधार आ सकता है। एनसीडीईएक्स में शुक्रवार को इसका बंद भाव 716 रुपये था। रेलिगेयर के मुताबिक आज इसे 711 और फिर 703 पर सहारा मिलने की उम्मीद रहेगी। आज इसके लिए 718 रुपये और 722 रुपये पर बाधा है। 
जीरा (Jeera) के बारे में रेलिगेयर का कहना है कि आज यह शुरुआत में कमजोर रहेगा लेकिन बाद में इसमें मजबूती आ सकती है। शुक्रवार को एनसीडीईएक्स में इसका बंद भाव 13670 रुपये था। रेलिगेयर के अनुसार आज इसे 13540 और उसके बाद 13460 पर सहारा मिलने की उम्मीद रहेगी। वहीं ऊपर की ओर इसमें सबसे पहले 13775 रुपये पर और बाद में 13860 रुपये पर बाधा है। 
रेलिगेयर का अनुमान है कि आज काली मिर्च (Pepper) में मजबूती के बाद कमजोरी आ सकती है। एनसीडीईएक्स में शुक्रवार को यह 36890 रुपये पर बंद हुआ था। रेलिगेयर के मुताबिक आज इसे 36600 पर समर्थन मिलेगा और फिर 36380 पर सहारा मिलने की उम्मीद रहेगी। आज इसके लिए 37120 और 37380 रुपये पर बाधा है। 
रेलिगेयर का मानना है कि चना (Chana) की शुरुआत कमजोरी के साथ होगी। हालाँकि बाद में इसमें मजबूती के संकेत हैं। शुक्रवार को एनसीडीईएक्स में इसका बंद भाव 3525 रुपये था। आज 3508 और उसके बाद 3487 पर समर्थन मिल सकता है। इसे सबसे पहले 3538 और 3554 रुपये पर बाधा का सामना करना पड़ सकता है। (शेयर मंथन, 19 जनवरी 2013)