कमजोर शुरुआत के बाद सँभलेगा सोयाबीन (Soyabean)

रेलिगेयर कमोडिटीज (Religare Commodities) का अनुमान है कि आज सोयाबीन (Soybean) की शुरुआत कमजोरी के साथ होगी। हालाँकि बाद में इसमें मजबूती आ सकती है। 
शुक्रवार को एनसीडीईएक्स में इसका बंद भाव 3255 .50 था। रेलिगेयर के मुताबिक आज इसे 3241 और 3204 पर सहारा मिलने की उम्मीद रहेगी। वहीं ऊपर की ओर इसके लिए 3267 और फिर 3280 पर बाधा है।  
आरएम सीड (RMseed) के बारे में रेलिगेयर का कहना है कि आज इसमें भी कमजोरी के बाद सुधार की उम्मीद है। एनसीडीईएक्स में शुक्रवार को इसका बंद भाव 3475 रुपये था। रेलिगेयर के अनुसार आज इसे सबसे पहले 3462 पर सहारा मिलने की उम्मीद है। इसके बाद इसे 3435 पर समर्थन मिल सकता है। वहीं इसके  लिए 3482 और 3495 रुपये पर बाधा है।
रेलिगेयर का अनुमान है कि आज रिफाइंड सोया ऑयल (Ref Soy Oil) में मजबूती के बाद कमजोरी की संभावना है। एनसीडीईएक्स में शुक्रवार को इसका बंद भाव 729.60 रुपये था। रेलिगेयर के मुताबिक आज इसे 727 और फिर 721 पर सहारा मिलने की उम्मीद रहेगी। आज इसके लिए 734 रुपये और 738 रुपये पर बाधा है। 
जीरा (Jeera) के बारे में रेलिगेयर का कहना है कि आज यह शुरुआत में कमजोर रहेगा। हालाँकि बाद में इसमें मजबूती आ सकती है।शुक्रवार को एनसीडीईएक्स में इसका बंद भाव 13420 रुपये था। रेलिगेयर के अनुसार आज इसे 13320 और उसके बाद 13240 पर सहारा मिलने की उम्मीद रहेगी। वहीं ऊपर की ओर इसमें सबसे पहले 13510 रुपये पर और बाद में 13580 रुपये पर बाधा है। 
रेलिगेयर का अनुमान है कि आज काली मिर्च (Pepper) में मजबूती के बाद गिरावट की संभावना है। एनसीडीईएक्स में शुक्रवार को यह 38200 रुपये पर बंद हुआ था। रेलिगेयर के मुताबिक आज इसे 37860 पर समर्थन मिलेगा और फिर 37580 पर सहारा मिलने की उम्मीद रहेगी। आज इसके लिए 38400 और 38780 रुपये पर बाधा है। 
रेलिगेयर का मानना है कि चना (Chana) की शुरुआत मजबूती के साथ होगी लेकिन बाद में इसमें कमजोरी के संकेत हैं। शुक्रवार को एनसीडीईएक्स में इसका बंद भाव 3627 रुपये था। आज इसे 3604 और उसके बाद 3588 पर समर्थन मिल सकता है। इसे सबसे पहले 3656 और 3678 रुपये पर बाधा का सामना करना पड़ सकता है। (शेयर मंथन, 28 जनवरी 2013)