सोना (Gold), ताँबा (Copper) खरीदें : रेलिगेयर (Religare)

रेलिगेयर कमोडिटीज (Religare Commodities) ने आज सोना (Gold) में खरीदारी की सलाह दी है।
इसके मुताबिक सोना को 30100 रुपये के आसपास खरीद कर 30300 और 30425 रुपये का लक्ष्य रखा जा सकता है। इस सौदे में घाटा काटने का स्तर 30000 रुपये का रखें यानी इसके नीचे जाने पर सौदा काट कर निकल जायें।
चाँदी (Silver) में भी खरीदारी की सलाह है। रेलिगेयर के अनुसार चाँदी को 58500 रुपये के आसपास खरीद कर 59300 और 59900 रुपये का लक्ष्य रखा जा सकता है। इस सौदे में घाटा काटने का स्तर 58000 रुपये का रखें।
ताँबा (Copper) में आज खरीदारी की सलाह है। इसके मुताबिक ताँबा को 439.5 रुपये के आसपास खरीद कर 444 और 446 रुपये का लक्ष्य रखा जा सकता है। लेकिन अगर कीमत 437.5 रुपये के नीचे चली जाये, तो घाटा काट कर इस सौदे से निकल जायें।  
जस्ता (Zinc) में भी आज खरीदारी की सलाह है। इसके मुताबिक जस्ता को 112.5 रुपये के आसपास खरीद कर 114 रुपये और फिर 115 रुपये का लक्ष्य रखें लेकिन अगर कीमत 111.4 रुपये के नीचे चली जाये, तो सौदा काट लें। 
एल्युमिनियम (Aluminum) में भी खरीदारी की राय है। इसके मुताबिक एल्युमिनियम को 109 रुपये के आसपास खरीद कर 110.6 और 111.4 रुपये का लक्ष्य रखा जा सकता है। लेकिन अगर कीमत 108 रुपये के नीचे चली जाये, तो घाटा काट कर इस सौदे से निकल जायें। (शेयर मंथन, 31 जनवरी 2013)