कमजोर शुरुआत के बाद सँभलेगा चना (Chana)

रेलिगेयर कमोडिटीज (Religare Commodities) का अनुमान है कि आज सोयाबीन (Soybean) की शुरुआत कमजोरी के साथ होगी। हालाँकि बाद में इसमें मजबूती आ सकती है। 
बुधवार को एनसीडीईएक्स में इसका बंद भाव 3257 रुपये था। रेलिगेयर के मुताबिक आज इसे 3240 और 3223 पर सहारा मिलने की उम्मीद रहेगी। वहीं ऊपर की ओर इसके लिए 3280 और फिर 3292 पर बाधा है।  
आरएम सीड (RMseed) के बारे में रेलिगेयर का कहना है कि आज इसमें भी कमजोरी के बाद मजूबती के संकेत हैं। एनसीडीईएक्स में बुधवार को इसका बंद भाव 3448 रुपये था। रेलिगेयर के अनुसार आज इसे सबसे पहले 3433 पर सहारा मिलने की उम्मीद है। इसके बाद इसे 3410 पर समर्थन मिल सकता है। वहीं इसके लिए 3463 और 3480 रुपये पर बाधा है।
रेलिगेयर का अनुमान है कि आज रिफाइंड सोया ऑयल (Ref Soy Oil) में भी कमजोरी के बाद मजबूती की उम्मीद है। एनसीडीईएक्स में बुधवार को इसका बंद भाव 708.3 रुपये था। रेलिगेयर के मुताबिक आज इसे 705 और फिर 698 पर सहारा मिलने की उम्मीद रहेगी। आज इसके लिए 712 रुपये और 715 रुपये पर बाधा है। 
जीरा (Jeera) के बारे में रेलिगेयर का कहना है कि आज यह शुरुआत में बिना किसी खास हलचल के रह सकता है लेकिन बाद में इसमें गिरावट की संभावना है। बुधवार को एनसीडीईएक्स में इसका बंद भाव 13490 रुपये था। रेलिगेयर के अनुसार आज इसे 13410 और उसके बाद 13360 पर सहारा मिलने की उम्मीद रहेगी। वहीं ऊपर की ओर इसमें सबसे पहले 13565 रुपये पर और बाद में 13635 रुपये पर बाधा है। 
रेलिगेयर का अनुमान है कि आज काली मिर्च (Pepper) में कमजोरी के बाद मजबूती की उम्मीद है। एनसीडीईएक्स में बुधवार को यह 36520 रुपये पर बंद हुआ था। रेलिगेयर के मुताबिक आज इसे 36240 पर समर्थन मिलेगा और फिर 36000 पर सहारा मिलने की उम्मीद रहेगी। आज इसके लिए 36740 और 36980 रुपये पर बाधा है। 
रेलिगेयर का मानना है कि चना (Chana) में कमजोरी के बाद सुधार की संकेत हैं। बुधवार को एनसीडीईएक्स में इसका बंद भाव 3385 रुपये था। आज इसे 3362 और उसके बाद 3344 पर समर्थन मिल सकता है। इसे सबसे पहले 3412 और 3428 रुपये पर बाधा का सामना करना पड़ सकता है। (शेयर मंथन, 07 फरवरी 2013)