कमजोर शुरुआत के बाद सँभलेगा जीरा (Jeera)

रेलिगेयर कमोडिटीज (Religare Commodities) का अनुमान है कि आज सोयाबीन (Soybean) की शुरुआत कमजोरी के साथ होगी। हालाँकि बाद में इसमें मजबूती आ सकती है। 
शनिवार को एनसीडीईएक्स में इसका बंद भाव 3221.5 रुपये था। रेलिगेयर के मुताबिक आज इसे 3209 और 3195 पर सहारा मिलने की उम्मीद रहेगी। वहीं ऊपर की ओर इसके लिए 3235 और फिर 3244 पर बाधा है।  
सरसो (RMseed) के बारे में रेलिगेयर का कहना है कि आज इसमें भी कमजोरी के बाद मजबूती के संकेत हैं। एनसीडीईएक्स में शनिवार को इसका बंद भाव 3448 रुपये था। रेलिगेयर के अनुसार आज इसे सबसे पहले 3433 पर सहारा मिलने की उम्मीद है। इसके बाद इसे 3416 पर समर्थन मिल सकता है। वहीं इसके लिए 3466 और 3485 रुपये पर बाधा है।
रेलिगेयर का अनुमान है कि आज रिफाइंड सोया ऑयल (Ref Soy Oil) में भी कमजोरी के बाद सुधार के संकेत हैं। एनसीडीईएक्स में शनिवार को इसका बंद भाव 706.8 रुपये था। रेलिगेयर के मुताबिक आज इसे 703 और फिर 700 पर सहारा मिलने की उम्मीद रहेगी। आज इसके लिए 708 रुपये और 712 रुपये पर बाधा है। 
जीरा (Jeera) के बारे में रेलिगेयर का कहना है कि आज यह शुरुआत में कमजोर रहेगा। हालाँकि बाद में इसमें मजबूती आ सकती है। शनिवार को एनसीडीईएक्स में इसका बंद भाव 13505 रुपये था। रेलिगेयर के अनुसार आज इसे 13360 और उसके बाद 13275 पर सहारा मिलने की उम्मीद रहेगी। वहीं ऊपर की ओर इसमें सबसे पहले 13655 रुपये पर और बाद में 13740 रुपये पर बाधा है। 
रेलिगेयर का अनुमान है कि आज काली मिर्च (Pepper) में कमजोरी के बाद मजबूती की उम्मीद है। एनसीडीईएक्स में शनिवार को यह 36900 रुपये पर बंद हुआ था। रेलिगेयर के मुताबिक आज इसे 36640 पर समर्थन मिलेगा और फिर 36420 पर सहारा मिलने की उम्मीद रहेगी। आज इसके लिए 37140 और 37380 रुपये पर बाधा है। 
रेलिगेयर का मानना है कि चना (Chana) में कमजोरी के बाद मजबूती की उम्मीद है। शनिवार को एनसीडीईएक्स में इसका बंद भाव 3461 रुपये था। आज इसे 3437 और उसके बाद 3428 पर समर्थन मिल सकता है। इसे सबसे पहले 3482 और 3512 रुपये पर बाधा का सामना करना पड़ सकता है। (शेयर मंथन, 18 फरवरी 2013)