मजबूत शुरुआत के बाद गिरेगा सोयाबीन (Soybean)

रेलिगेयर कमोडिटीज (Religare Commodities) का अनुमान है कि आज सोयाबीन (Soybean) की शुरुआत मजबूती के साथ होगी, लेकिन बाद में इसमें कमजोरी आ सकती है। 
गुरुवार को एनसीडीईएक्स में इसका बंद भाव 3336.5 रुपये था। रेलिगेयर के मुताबिक आज इसे 3315 और 3266 पर सहारा मिलने की उम्मीद रहेगी। वहीं ऊपर की ओर इसके लिए 3357 और फिर 3381 पर बाधा है।  
सरसो (RMseed) के बारे में रेलिगेयर का कहना है कि आज इसमें कमजोरी के बाद सुधार आ सकता है। एनसीडीईएक्स में गुरुवार को इसका बंद भाव 3457 रुपये था। रेलिगेयर के अनुसार आज इसे सबसे पहले 3440 पर सहारा मिलने की उम्मीद है। इसके बाद इसे 3411 पर समर्थन मिल सकता है। वहीं इसके लिए 3466 और 3480 रुपये पर बाधा है।
रेलिगेयर का अनुमान है कि आज रिफाइंड सोया ऑयल (Ref Soy Oil) में कमजोरी के बाद मजबूती की उम्मीद है। एनसीडीईएक्स में गुरुवार को इसका बंद भाव 702 रुपये था। रेलिगेयर के मुताबिक आज इसे 697 और फिर 693 पर सहारा मिलने की उम्मीद रहेगी। आज इसके लिए 705 रुपये और 707 रुपये पर बाधा है। 
जीरा (Jeera) के बारे में रेलिगेयर का कहना है कि आज यह शुरुआत में मजबूत रहेगा लेकिन बाद में इसमें कमजोरी आ सकती है। गुरुवार को एनसीडीईएक्स में इसका बंद भाव 13340 रुपये था। रेलिगेयर के अनुसार आज इसे 13265 और उसके बाद 13165 पर सहारा मिलने की उम्मीद रहेगी। वहीं ऊपर की ओर इसमें सबसे पहले 13440 रुपये पर और बाद में 13560 रुपये पर बाधा है। 
रेलिगेयर का अनुमान है कि आज काली मिर्च (Pepper) शुरुआत में बिना किसी खास हलचल के रह सकती है। हालाँकि बाद में इसमें मजबूती आने की उम्मीद है। एनसीडीईएक्स में गुरुवार को यह 37955 रुपये पर बंद हुआ था। रेलिगेयर के मुताबिक आज इसे 37640 पर समर्थन मिलेगा और फिर 37400 पर सहारा मिलने की उम्मीद रहेगी। आज इसके लिए 38240 और 38520 रुपये पर बाधा है। 
रेलिगेयर का मानना है कि चना (Chana) की शुरुआत बिना किसी खास हलचल के होगी, बाद में मजबूती के संकेत हैं। गुरुवार को एनसीडीईएक्स में इसका बंद भाव 3444 रुपये था। आज इसे 3424 और उसके बाद 3406 पर समर्थन मिल सकता है। इसे सबसे पहले 3464 और 3488 रुपये पर बाधा का सामना करना पड़ सकता है। (शेयर मंथन, 22 फरवरी 2013)