कमजोर शुरुआत के बाद सँभलेगा जीरा (Jeera)

रेलिगेयर कमोडिटीज (Religare Commodities) का अनुमान है कि आज सोयाबीन (Soybean) की शुरुआत कमजोरी के साथ होगी। हालाँकि बाद में इसमें मजबूती आ सकती है। 
शनिवार को एनसीडीईएक्स में इसका बंद भाव 3326 रुपये था। रेलिगेयर के मुताबिक आज इसे 3293 और 3270 पर सहारा मिलने की उम्मीद रहेगी। वहीं ऊपर की ओर इसके लिए 3342 और फिर 3361 पर बाधा है।  
सरसो (RMseed) के बारे में रेलिगेयर का कहना है कि आज इसमें भी कमजोरी के बाद मजबूती के संकेत हैं। एनसीडीईएक्स में शनिवार को इसका बंद भाव 3440 रुपये था। रेलिगेयर के अनुसार आज इसे सबसे पहले 3420 पर सहारा मिलने की उम्मीद है। इसके बाद इसे 3402 पर समर्थन मिल सकता है। वहीं इसके लिए 3450 और 3472 रुपये पर बाधा है।
रेलिगेयर का अनुमान है कि आज रिफाइंड सोया ऑयल (Ref Soy Oil) में भी कमजोरी के बाद सुधार हो सकता है। एनसीडीईएक्स में शनिवार को इसका बंद भाव 698.95 रुपये था। रेलिगेयर के मुताबिक आज इसे 695 और फिर 691 पर सहारा मिलने की उम्मीद रहेगी। आज इसके लिए 701 रुपये और 703 रुपये पर बाधा है। 
जीरा (Jeera) के बारे में रेलिगेयर का कहना है कि आज यह शुरुआत में कमजोर रहेगा। हालाँकि बाद में इसमें मजबूती आ सकती है। शनिवार को एनसीडीईएक्स में इसका बंद भाव 13130 रुपये था। रेलिगेयर के अनुसार आज इसे 13010 और उसके बाद 12920 पर सहारा मिलने की उम्मीद रहेगी। वहीं ऊपर की ओर इसमें सबसे पहले 13240 रुपये पर और बाद में 13350 रुपये पर बाधा है। 
रेलिगेयर का अनुमान है कि आज काली मिर्च (Pepper) शुरुआत में बिना किसी खास हलचल के रह सकती है। हालाँकि बाद में इसमें मजबूती आ सकती है। एनसीडीईएक्स में शनिवार को यह 37835 रुपये पर बंद हुआ था। रेलिगेयर के मुताबिक आज इसे 37440 पर समर्थन मिलेगा और फिर 37120 पर सहारा मिलने की उम्मीद रहेगी। आज इसके लिए 38180 और 38340 रुपये पर बाधा है। 
रेलिगेयर का मानना है कि चना (Chana) में दिन-भर कोई हलचल नहीं होने की संभावना है। शनिवार को एनसीडीईएक्स में इसका बंद भाव 3453 रुपये था। आज इसे 3432 और उसके बाद 3415 पर समर्थन मिल सकता है। इसे सबसे पहले 3464 और 3488 रुपये पर बाधा का सामना करना पड़ सकता है। (शेयर मंथन, 25 फरवरी 2013)