कमजोर शुरुआत के बाद सँभलेगा चना (Chana)

रेलिगेयर कमोडिटीज (Religare Commodities) का अनुमान है कि आज सोयाबीन (Soybean) की शुरुआत कमजोरी के साथ होगी। हालाँकि बाद में इसमें मजबूती आ सकती है। 
सोमवार को एनसीडीईएक्स में इसका बंद भाव 3327 रुपये था। रेलिगेयर के मुताबिक आज इसे 3315 और 3300 पर सहारा मिलने की उम्मीद रहेगी। वहीं ऊपर की ओर इसके लिए 3348 और फिर 3360 पर बाधा है।  
सरसो (RMseed) के बारे में रेलिगेयर का कहना है कि आज इसमें भी कमजोरी के बाद मजबूती के संकेत हैं। एनसीडीईएक्स में सोमवार को इसका बंद भाव 3421 रुपये था। रेलिगेयर के अनुसार आज इसे सबसे पहले 3406 पर सहारा मिलने की उम्मीद है। इसके बाद इसे 3385 पर समर्थन मिल सकता है। वहीं इसके लिए 3429 और 3436 रुपये पर बाधा है।
रेलिगेयर का अनुमान है कि आज रिफाइंड सोया ऑयल (Ref Soy Oil) में कमजोरी के बाद मजबूती आ सकती है। एनसीडीईएक्स में सोमवार को इसका बंद भाव 697.6 रुपये था। रेलिगेयर के मुताबिक आज इसे 694 और फिर 691 पर सहारा मिलने की उम्मीद रहेगी। आज इसके लिए 699 रुपये और 702 रुपये पर बाधा है। 
जीरा (Jeera) के बारे में रेलिगेयर का कहना है कि आज यह शुरुआत में कमजोर रहेगा। हालाँकि बाद में इसमें मजबूती आ सकती है। सोमवार को एनसीडीईएक्स में इसका बंद भाव 12900 रुपये था। रेलिगेयर के अनुसार आज इसे 12780 और उसके बाद 12640 पर सहारा मिलने की उम्मीद रहेगी। वहीं ऊपर की ओर इसमें सबसे पहले 12985 रुपये पर और बाद में 13060 रुपये पर बाधा है। 
रेलिगेयर का अनुमान है कि आज काली मिर्च (Pepper) में कमजोरी के बाद मजबूती की उम्मीद है। एनसीडीईएक्स में सोमवार को यह 37330 रुपये पर बंद हुआ था। रेलिगेयर के मुताबिक आज इसे 37060 पर समर्थन मिलेगा और फिर 36800 पर सहारा मिलने की उम्मीद रहेगी। आज इसके लिए 37520 और 37680 रुपये पर बाधा है। 
रेलिगेयर का मानना है कि चना (Chana) में कमजोरी के बाद सुधार की उम्मीद है। सोमवार को एनसीडीईएक्स में इसका बंद भाव 3388 रुपये था। आज इसे 3364 और उसके बाद 3344 पर समर्थन मिल सकता है। इसे सबसे पहले 3412 और 3428 रुपये पर बाधा का सामना करना पड़ सकता है। (शेयर मंथन, 26 फरवरी 2013)