कमजोर शुरुआत के बाद सँभलेगा सोयाबीन (Soyabean)

रेलिगेयर कमोडिटीज (Religare Commodities) का अनुमान है कि आज सोयाबीन (Soybean) की शुरुआत कमजोरी के साथ होगी। हालाँकि बाद में इसमें मजबूती आ सकती है। 
मंगलवार को एनसीडीईएक्स में इसका बंद भाव 3300 रुपये था। रेलिगेयर के मुताबिक आज इसे 3270 और 3211 पर सहारा मिलने की उम्मीद रहेगी। वहीं ऊपर की ओर इसके लिए 3314 और फिर 3327 पर बाधा है।  
सरसो (RMseed) के बारे में रेलिगेयर का कहना है कि आज इसमें भी कमजोरी के बाद मजबूती के संकेत हैं। एनसीडीईएक्स में मंगलवार को इसका बंद भाव 3398 रुपये था। रेलिगेयर के अनुसार आज इसे सबसे पहले 3373 पर सहारा मिलने की उम्मीद है। इसके बाद इसे 3333 पर समर्थन मिल सकता है। वहीं इसके लिए 3418 और 3426 रुपये पर बाधा है।
रेलिगेयर का अनुमान है कि आज रिफाइंड सोया ऑयल (Ref Soy Oil) में कमजोरी के बाद मजबूती आ सकती है। एनसीडीईएक्स में मंगलवार को इसका बंद भाव 690.5 रुपये था। रेलिगेयर के मुताबिक आज इसे 685 और फिर 677 पर सहारा मिलने की उम्मीद रहेगी। आज इसके लिए 693 रुपये और 695 रुपये पर बाधा है। 
जीरा (Jeera) के बारे में रेलिगेयर का कहना है कि आज यह शुरुआत में कमजोर रहेगा। हालाँकि बाद में इसमें मजबूती आ सकती है। मंगलवार को एनसीडीईएक्स में इसका बंद भाव 12900 रुपये था। रेलिगेयर के अनुसार आज इसे 12825 और उसके बाद 12720 पर सहारा मिलने की उम्मीद रहेगी। वहीं ऊपर की ओर इसमें सबसे पहले 12980 रुपये पर और बाद में 13065 रुपये पर बाधा है। 
रेलिगेयर का अनुमान है कि आज काली मिर्च (Pepper) में कमजोरी के बाद मजबूती की उम्मीद है। एनसीडीईएक्स में मंगलवार को यह 37035 रुपये पर बंद हुआ था। रेलिगेयर के मुताबिक आज इसे 36800 पर समर्थन मिलेगा और फिर 36540 पर सहारा मिलने की उम्मीद रहेगी। आज इसके लिए 37240 और 37440 रुपये पर बाधा है। 
रेलिगेयर का मानना है कि चना (Chana) की शुरुआत कमजोरी के साथ होगी। हालाँकि बाद में इसमें मजबूती के संकेत हैं। मंगलवार को एनसीडीईएक्स में इसका बंद भाव 3346 रुपये था। आज इसे 3324 और उसके बाद 3286 पर समर्थन मिल सकता है। इसे सबसे 3368 और 3386 रुपये पर बाधा का सामना करना पड़ सकता है। (शेयर मंथन, 27 फरवरी 2013)
 पहले 4366 और 4392 रुपये पर बाधा का सामना करना पड़ सकता है। (शेयर मंथन, 06 नवंबर 2012)