मजबूत शुरुआत के बाद गिरेगा सोयाबीन (Soybean)

रेलिगेयर कमोडिटीज (Religare Commodities) का अनुमान है कि आज सोयाबीन (Soybean) की शुरुआत मजबूती के साथ होगी, लेकिन बाद में इसमें कमजोरी आ सकती है। 
गुरुवार को एनसीडीईएक्स में इसका बंद भाव 3251 रुपये था। रेलिगेयर के मुताबिक आज इसे 3236 और 3194 पर सहारा मिलने की उम्मीद रहेगी। वहीं ऊपर की ओर इसके लिए 3278 और फिर 3298 पर बाधा है।  
सरसो (RMseed) के बारे में रेलिगेयर का कहना है कि आज इसमें कमजोरी के बाद मजबूती की उम्मीद है। एनसीडीईएक्स में गुरुवार को इसका बंद भाव 3384 रुपये था। रेलिगेयर के अनुसार आज इसे सबसे पहले 3357 पर सहारा मिलने की उम्मीद है। इसके बाद इसे 3330 पर समर्थन मिल सकता है। वहीं इसके लिए 3404 और 3422 रुपये पर बाधा है।
रेलिगेयर का अनुमान है कि आज रिफाइंड सोया ऑयल (Ref Soy Oil) में भी कमजोरी के बाद सुधार आ सकता है। एनसीडीईएक्स में गुरुवार को इसका बंद भाव 675 रुपये था। रेलिगेयर के मुताबिक आज इसे 670 और फिर 663 पर सहारा मिलने की उम्मीद रहेगी। आज इसके लिए 679 रुपये और 681 रुपये पर बाधा है। 
जीरा (Jeera) के बारे में रेलिगेयर का कहना है कि आज जीरा शुरुआत में बिना किसी खास हलचल के रह सकता है। हालाँकि बाद में इसमें मजबूती के संकेत हैं। गुरुवार को एनसीडीईएक्स में इसका बंद भाव 13055 रुपये था। रेलिगेयर के अनुसार आज इसे 12965 और उसके बाद 12880 पर सहारा मिलने की उम्मीद रहेगी। वहीं ऊपर की ओर इसमें सबसे पहले 13140 रुपये पर और बाद में 13210 रुपये पर बाधा है। 
रेलिगेयर का अनुमान है कि आज काली मिर्च (Pepper) भी शुरुआत में बिना किसी खास हलचल के रह सकती है, बाद में इसमें मजबूती की उम्मीद है। एनसीडीईएक्स में गुरुवार को यह 35225 रुपये पर बंद हुआ था। रेलिगेयर के मुताबिक आज इसे 34960 पर समर्थन मिलेगा और फिर 34720 पर सहारा मिलने की उम्मीद रहेगी। आज इसके लिए 35440 और 35680 रुपये पर बाधा है। 
रेलिगेयर का मानना है कि चना (Chana) में कमजोरी के बाद सुधार के संकेत हैं। गुरुवार को एनसीडीईएक्स में इसका बंद भाव 3334 रुपये था। आज इसे 3316 और उसके बाद 3288 पर समर्थन मिल सकता है। इसे सबसे पहले 3346 और 3364 रुपये पर बाधा का सामना करना पड़ सकता है। (शेयर मंथन, 01 मार्च 2013)