कमजोर शुरुआत के बाद सँभलेगा चना (Chana)

रेलिगेयर कमोडिटीज (Religare Commodities) का अनुमान है कि आज सोयाबीन (Soybean) की शुरुआत कमजोरी के साथ होगी। हालाँकि बाद में इसमें मजबूती आ सकती है। 
शनिवार को एनसीडीईएक्स में इसका बंद भाव 3268 रुपये था। रेलिगेयर के मुताबिक आज इसे 3246 और 3232 पर सहारा मिलने की उम्मीद रहेगी। वहीं ऊपर की ओर इसके लिए 3288 और फिर 3312 पर बाधा है।  
सरसो (RMseed) के बारे में रेलिगेयर का कहना है कि आज इसमें भी कमजोरी के बाद सुधार आ सकता है। एनसीडीईएक्स में शनिवार को इसका बंद भाव 3371 रुपये था। रेलिगेयर के अनुसार आज इसे सबसे पहले 3354 पर सहारा मिलने की उम्मीद है। इसके बाद इसे 3328 पर समर्थन मिल सकता है। वहीं इसके लिए 3388 और 3404 रुपये पर बाधा है।
रेलिगेयर का अनुमान है कि आज रिफाइंड सोया ऑयल (Ref Soy Oil) शुरुआत में बिना किसी खास हलचल के रह सकता है। हालाँकि बाद में इसमें मजबूती की उम्मीद है। एनसीडीईएक्स में शनिवार को इसका बंद भाव 674 रुपये था। रेलिगेयर के मुताबिक आज इसे 671.4 और फिर 669.2 पर सहारा मिलने की उम्मीद रहेगी। आज इसके लिए 676 रुपये और 679 रुपये पर बाधा है। 
जीरा (Jeera) के बारे में रेलिगेयर का कहना है कि आज इसमें भी शुरुआत में कोई खास हलचल नहीं होगी, बाद में इसमें सुधार के संकते हैं। शनिवार को एनसीडीईएक्स में इसका बंद भाव 13015 रुपये था। रेलिगेयर के अनुसार आज इसे 12935 और उसके बाद 12845 पर सहारा मिलने की उम्मीद रहेगी। वहीं ऊपर की ओर इसमें सबसे पहले 13115 रुपये पर और बाद में 13160 रुपये पर बाधा है। 
रेलिगेयर का अनुमान है कि आज काली मिर्च (Pepper) शुरुआत में बिना किसी हलचल के बाद इसमें मजबूती की उम्मीद है। एनसीडीईएक्स में शनिवार को यह 35050 रुपये पर बंद हुआ था। रेलिगेयर के मुताबिक आज इसे 34760 पर समर्थन मिलेगा और फिर 34500 पर सहारा मिलने की उम्मीद रहेगी। आज इसके लिए 35320 और 35500 रुपये पर बाधा है। 
रेलिगेयर का मानना है कि चना (Chana) की शुरुआत कमजोरी के साथ होगी। हालाँकि बाद में इसमें मजबूती आ सकती है। शनिवार को एनसीडीईएक्स में इसका बंद भाव 3342 रुपये था। आज इसे 3322 और उसके बाद 3304 पर समर्थन मिल सकता है। इसे सबसे पहले 3358 और 3372 रुपये पर बाधा का सामना करना पड़ सकता है। (शेयर मंथन, 04 मार्च 2013)