कमजोर शुरुआत के बाद सँभलेगा चना (Chana)

रेलिगेयर कमोडिटीज (Religare Commodities) का अनुमान है कि आज सोयाबीन (Soybean) की शुरुआत कमजोरी के साथ होगी। हालाँकि बाद में इसमें मजबूती आ सकती है। 
गुरुवार को एनसीडीईएक्स में इसका बंद भाव 3468.5 रुपये था। रेलिगेयर के मुताबिक आज इसे 3440 और 3390 पर सहारा मिलने की उम्मीद रहेगी। वहीं ऊपर की ओर इसके लिए 3390 और फिर 3519 पर बाधा है।  
सरसो (RMseed) के बारे में रेलिगेयर का कहना है कि आज यह इसमें भी कमजोरी के बाद मजबूती के संकेत हैं। एनसीडीईएक्स में गुरुवार को इसका बंद भाव 3461 रुपये था। रेलिगेयर के अनुसार आज इसे सबसे पहले 3439 पर सहारा मिलने की उम्मीद है। इसके बाद इसे 3410 पर समर्थन मिल सकता है। वहीं इसके लिए 3480 और 3510 रुपये पर बाधा है।
रेलिगेयर का अनुमान है कि आज रिफाइंड सोया ऑयल (Ref Soy Oil) में भी कमजोरी के बाद मजबूती की उम्मीद है। एनसीडीईएक्स में गुरुवार को इसका बंद भाव 667.1 रुपये था। रेलिगेयर के मुताबिक आज इसे 663 और फिर 658 पर सहारा मिलने की उम्मीद रहेगी। आज इसके लिए 671 रुपये और 675 रुपये पर बाधा है। 
जीरा (Jeera) के बारे में रेलिगेयर का कहना है कि आज यह शुरुआत में बिना किसी खास हलचल के रह सकती है। हालाँकि बाद में इसमें मजबूती की उम्मीद है। गुरुवार को एनसीडीईएक्स में इसका बंद भाव 13270 रुपये था। रेलिगेयर के अनुसार आज इसे 13210 और उसके बाद 13140 पर सहारा मिलने की उम्मीद रहेगी। वहीं ऊपर की ओर इसमें सबसे पहले 13360 रुपये पर और बाद में 13440 रुपये पर बाधा है। 
रेलिगेयर का अनुमान है कि आज काली मिर्च (Pepper) में कोई खास हलचल नहीं होने के संकेत हैं। एनसीडीईएक्स में गुरुवार को यह 35880 रुपये पर बंद हुआ था। रेलिगेयर के मुताबिक आज इसे 35520 पर समर्थन मिलेगा और फिर 35360 पर सहारा मिलने की उम्मीद रहेगी। आज इसके लिए 36120 और 36440 रुपये पर बाधा है। 
रेलिगेयर का मानना है कि चना (Chana) में शुरुआत में कमजोरी रहेगी। हालाँकि बाद में इसमें मजबूती की उम्मीद है। गुरुवार को एनसीडीईएक्स में इसका बंद भाव 3386 रुपये था। आज इसे 3362 और उसके बाद 3342 पर समर्थन मिल सकता है। इसे सबसे पहले 3408 और 3428 रुपये पर बाधा का सामना करना पड़ सकता है। (शेयर मंथन, 15 मार्च 2013)