मजबूत शुरुआत के बाद गिरेगा जीरा (Jeera)

रेलिगेयर कमोडिटीज (Religare Commodities) का अनुमान है कि आज सोयाबीन (Soybean) में दिन-भर कमजोरी रहने की संभावना है।
गुरुवार को एनसीडीईएक्स में इसका बंद भाव 3535 रुपये था। रेलिगेयर के मुताबिक आज इसे 3518 और 3501 पर सहारा मिलने की उम्मीद रहेगी। वहीं ऊपर की ओर इसके लिए 3558 और फिर 3577 पर बाधा है।  
सरसो (RMseed) के बारे में रेलिगेयर का कहना है कि आज इसमें भी कमजोरी रह सकती है। एनसीडीईएक्स में गुरुवार को इसका बंद भाव 3449 रुपये था। रेलिगेयर के अनुसार आज इसे सबसे पहले 3438 पर सहारा मिलने की उम्मीद है। इसके बाद इसे 3422 पर समर्थन मिल सकता है। वहीं इसके लिए 3472 और 3498 रुपये पर बाधा है।
रेलिगेयर का अनुमान है कि आज रिफाइंड सोया ऑयल (Ref Soy Oil) में भी दिन भर कमजोरी रहने की संभावना है। एनसीडीईएक्स में गुरुवार को इसका बंद भाव 676.4 रुपये था। रेलिगेयर के मुताबिक आज इसे 674 और फिर 671 पर सहारा मिलने की उम्मीद रहेगी। आज इसके लिए 681 रुपये और 683 रुपये पर बाधा है। 
जीरा (Jeera) के बारे में रेलिगेयर का कहना है कि आज यह शुरुआत में मजबूत रहेगा, लेकिन बाद में इसमें कमजोरी आ सकती है। गुरुवार को एनसीडीईएक्स में इसका बंद भाव 13125 रुपये था। रेलिगेयर के अनुसार आज इसे 13035 और उसके बाद 12960 पर सहारा मिलने की उम्मीद रहेगी। वहीं ऊपर की ओर इसमें सबसे पहले 13190 रुपये पर और बाद में 13250 रुपये पर बाधा है। 
रेलिगेयर का अनुमान है कि आज काली मिर्च (Pepper) में भी मजबूती के बाद कमजोरी की संभावना है। एनसीडीईएक्स में गुरुवार को यह 35555 रुपये पर बंद हुआ था। रेलिगेयर के मुताबिक आज इसे 35350 पर समर्थन मिलेगा और फिर 35120 पर सहारा मिलने की उम्मीद रहेगी। आज इसके लिए 35700 और 35940 रुपये पर बाधा है। 
रेलिगेयर का मानना है कि चना (Chana) शुरुआत में बिना किसी खास हलचल के रह सकता है। हालाँकि बाद में इसमें सुधार के संकेत हैं। गुरुवार को एनसीडीईएक्स में इसका बंद भाव 3421 रुपये था। आज इसे 3402 और उसके बाद 3384 पर समर्थन मिल सकता है। इसे सबसे पहले 3436 और 34502 रुपये पर बाधा का सामना करना पड़ सकता है। (शेयर मंथन, 22 मार्च 2013)