मजबूत शुरुआत के बाद गिरेगी काली मिर्च (Pepper)

रेलिगेयर कमोडिटीज (Religare Commodities) का अनुमान है कि आज सोयाबीन (Soybean) में पूरा दिन कमजोरी रहने की संभावना है। 
शुक्रवार को एनसीडीईएक्स में इसका बंद भाव 3611 रुपये था। रेलिगेयर के मुताबिक आज इसे 3586 और 3560 पर सहारा मिलने की उम्मीद रहेगी। वहीं ऊपर की ओर इसके लिए 3632 और फिर 3655 पर बाधा है।  
सरसो (RMseed) के बारे में रेलिगेयर का कहना है कि इसमें भी कमजोरी रह सकती है। एनसीडीईएक्स में शुक्रवार को इसका बंद भाव 3484 रुपये था। रेलिगेयर के अनुसार आज इसे सबसे पहले 3470 पर सहारा मिलने की उम्मीद है। इसके बाद इसे 3455 पर समर्थन मिल सकता है। वहीं इसके लिए 3506 और 3524 रुपये पर बाधा है।
रेलिगेयर का अनुमान है कि आज रिफाइंड सोया ऑयल (Ref Soy Oil) में भी दिन भर कमजोरी रह सकती है। एनसीडीईएक्स में शुक्रवार को इसका बंद भाव 684.4 रुपये था। रेलिगेयर के मुताबिक आज इसे 682 और फिर 680 पर सहारा मिलने की उम्मीद रहेगी। आज इसके लिए 686 रुपये और 689 रुपये पर बाधा है। 
जीरा (Jeera) के बारे में रेलिगेयर का कहना है कि आज यह शुरुआत में बिना किसी खास हलचल के रह सकता है। हालाँकि बाद में इसमें मजबूती की उम्मीद है। शुक्रवार को एनसीडीईएक्स में इसका बंद भाव 13100 रुपये था। रेलिगेयर के अनुसार आज इसे 13025 और उसके बाद 12950 पर सहारा मिलने की उम्मीद रहेगी। वहीं ऊपर की ओर इसमें सबसे पहले 13185 रुपये पर और बाद में 13250 रुपये पर बाधा है।  
रेलिगेयर का अनुमान है कि आज काली मिर्च (Pepper) में मजबूती के बाद कमजोरी की संभावना है। एनसीडीईएक्स में शुक्रवार को यह 36075 रुपये पर बंद हुआ था। रेलिगेयर के मुताबिक आज इसे 35800 पर समर्थन मिलेगा और फिर 35540 पर सहारा मिलने की उम्मीद रहेगी। आज इसके लिए 36400 और 36800 रुपये पर बाधा है। 
रेलिगेयर का मानना है कि चना (Chana) शुरुआत में बिना किसी खास हलचल के रह सकता है। हालाँकि बाद में इसमें मजबूती की उम्मीद है। शुक्रवार को एनसीडीईएक्स में इसका बंद भाव 3435 रुपये था। आज इसे 3418 और उसके बाद 3392 पर समर्थन मिल सकता है। इसे सबसे पहले 3456 और 3474 रुपये पर बाधा का सामना करना पड़ सकता है। (शेयर मंथन, 23 मार्च 2013)