मजबूत शुरुआत के बाद गिरेगा चना (Chana)

रेलिगेयर कमोडिटीज (Religare Commodities) का अनुमान है कि आज सोयाबीन (Soybean) की शुरुआत कमजोरी के साथ होगी। हालाँकि बाद में इसमें मजबूती आ सकती है। 
शुक्रवार को एनसीडीईएक्स में इसका बंद भाव 3887 रुपये था। रेलिगेयर के मुताबिक आज इसे 3860 और 3834 पर सहारा मिलने की उम्मीद रहेगी। वहीं ऊपर की ओर इसके लिए 3912 और फिर 3945 पर बाधा है।  
सरसो (RMseed) के बारे में रेलिगेयर का कहना है कि आज यह शुरुआत में बिना किसी खास हलचल के रह सकता है। हालाँकि बाद में इसमें मजबूती के संकेत हैं। एनसीडीईएक्स में शुक्रवार को इसका बंद भाव 3577 रुपये था। रेलिगेयर के अनुसार आज इसे सबसे पहले 3554 पर सहारा मिलने की उम्मीद है। इसके बाद इसे 3538 पर समर्थन मिल सकता है। वहीं इसके लिए 3598 और 3612 रुपये पर बाधा है।
रेलिगेयर का अनुमान है कि आज रिफाइंड सोया ऑयल (Ref Soy Oil) में कमजोरी के बाद मजबूती की उम्मीद है। एनसीडीईएक्स में शुक्रवार को इसका बंद भाव 694 रुपये था। रेलिगेयर के मुताबिक आज इसे 692 और फिर 688.40 पर सहारा मिलने की उम्मीद रहेगी। आज इसके लिए 697 रुपये और 699.40 रुपये पर बाधा है। 
जीरा (Jeera) के बारे में रेलिगेयर का कहना है कि आज यह शुरुआत में बिना किसी खास हलचल के रह सकता है। हालाँकि बाद में इसमें मजबूती आ सकती है। शुक्रवार को एनसीडीईएक्स में इसका बंद भाव 13795 रुपये था। रेलिगेयर के अनुसार आज इसे 13735 और उसके बाद 13660 पर सहारा मिलने की उम्मीद रहेगी। वहीं ऊपर की ओर इसमें सबसे पहले 13925 रुपये पर और बाद में 14045 रुपये पर बाधा है। 
रेलिगेयर का अनुमान है कि आज काली मिर्च (Pepper) दिन-भर बिना किसी खास हलचल के रहने की संभावना है। एनसीडीईएक्स में शुक्रवार को यह 4234535800 रुपये पर बंद हुआ था। रेलिगेयर के मुताबिक आज इसे 35650 पर समर्थन मिलेगा और फिर 35520 पर सहारा मिलने की उम्मीद रहेगी। आज इसके लिए 35940 और 36050 रुपये पर बाधा है। 
रेलिगेयर का मानना है कि चना (Chana) की शुरुआत मजबूती के साथ होगी, लेकिन बाद में इसमें कमजोरी के संकेत हैं। शुक्रवार को एनसीडीईएक्स में इसका बंद भाव 3524 रुपये था। आज इसे 3504 और उसके बाद 3488 पर समर्थन मिल सकता है। इसे सबसे पहले 3538 और 3556 रुपये पर बाधा का सामना करना पड़ सकता है। (शेयर मंथन, 06 अप्रैल 2013)