मजबूत शुरुआत के बाद गिरेगा चना (Chana)

रेलिगेयर कमोडिटीज (Religare Commodities) का अनुमान है कि आज सोयाबीन (Soybean) की शुरुआत मजबूती के साथ होगी, लेकिन बाद में इसमें कमजोरी आ सकती है। 
शुक्रवार को एनसीडीईएक्स में इसका बंद भाव 3390 रुपये था। रेलिगेयर के मुताबिक आज इसे 3917 और 3825 पर सहारा मिलने की उम्मीद रहेगी। वहीं ऊपर की ओर इसके लिए 4028 और फिर 4075 पर बाधा है।  
सरसो (RMseed) के बारे में रेलिगेयर का कहना है कि आज यह भी मजबूती के बाद गिर सकता है। एनसीडीईएक्स में शुक्रवार को इसका बंद भाव 3622 रुपये था। रेलिगेयर के अनुसार आज इसे सबसे पहले 3605 पर सहारा मिलने की उम्मीद है। इसके बाद इसे 3582 पर समर्थन मिल सकता है। वहीं इसके लिए 3638 और 3670 रुपये पर बाधा है।
रेलिगेयर का अनुमान है कि आज रिफाइंड सोया ऑयल (Ref Soy Oil) में भी मजबूती के बाद कमजोरी की संभावना है। एनसीडीईएक्स में शुक्रवार को इसका बंद भाव 710.5 रुपये था। रेलिगेयर के मुताबिक आज इसे 707 और फिर 702 पर सहारा मिलने की उम्मीद रहेगी। आज इसके लिए 714 रुपये और 720 रुपये पर बाधा है। 
जीरा (Jeera) के बारे में रेलिगेयर का कहना है कि आज यह शुरुआत में बिना किसी खास हलचल के रह सकता है। हालाँकि बाद में इसमें मजबूती आ सकती है। शुक्रवार को एनसीडीईएक्स में इसका बंद भाव 13825 रुपये था। रेलिगेयर के अनुसार आज इसे 13720 और उसके बाद 13660 पर सहारा मिलने की उम्मीद रहेगी। वहीं ऊपर की ओर इसमें सबसे पहले 13940 रुपये पर और बाद में 14080 रुपये पर बाधा है। 
रेलिगेयर का अनुमान है कि आज काली मिर्च (Pepper) दिन-भर बिना किसी खास हलचल के रह सकता है। एनसीडीईएक्स में शुक्रवार को यह 35645 रुपये पर बंद हुआ था। रेलिगेयर के मुताबिक आज इसे 35550 पर समर्थन मिलेगा और फिर 35420 पर सहारा मिलने की उम्मीद रहेगी। आज इसके लिए 35760 और 35880 रुपये पर बाधा है। 
रेलिगेयर का मानना है कि चना (Chana) में मजबूती के साथ कमजोरी के संकेत हैं। शु्क्रवार को एनसीडीईएक्स में इसका बंद भाव 3685 रुपये था। आज इसे 3654 और उसके बाद 3638 पर समर्थन मिल सकता है। इसे सबसे पहले 3720 और 3780 रुपये पर बाधा का सामना करना पड़ सकता है। (शेयर मंथन, 13 अप्रैल 2013)