रेलिगेयर कमोडिटीज (Religare Commodities) का अनुमान है कि आज सोयाबीन (Soybean) की शुरुआत कमजोरी के साथ होगी। हालाँकि बाद में इसमें मजबूती आ सकती है।
सोमवार को एनसीडीईएक्स में इसका बंद भाव 3903.5 रुपये था। रेलिगेयर के मुताबिक आज इसे 3855 और 3802 पर सहारा मिलने की उम्मीद रहेगी। वहीं ऊपर की ओर इसके लिए 3934 और फिर 3951 पर बाधा है।
सरसो (RMseed) के बारे में रेलिगेयर का कहना है कि आज कमजोरी के बाद इसमें मजबूती की उम्मीद है। एनसीडीईएक्स में सोमवार को इसका बंद भाव 3439 रुपये था। रेलिगेयर के अनुसार आज इसे सबसे पहले 3422 पर सहारा मिलने की उम्मीद है। इसके बाद इसे 3405 पर समर्थन मिल सकता है। वहीं इसके लिए 3455 और 3473 रुपये पर बाधा है।
रेलिगेयर का अनुमान है कि आज रिफाइंड सोया ऑयल (Ref Soy Oil) में भी कमजोरी के बाद मजबूती आ सकती है। एनसीडीईएक्स में सोमवार को इसका बंद भाव 692.3 रुपये था। रेलिगेयर के मुताबिक आज इसे 690 और फिर 686 पर सहारा मिलने की उम्मीद रहेगी। आज इसके लिए 695 रुपये और 699 रुपये पर बाधा है।
जीरा (Jeera) के बारे में रेलिगेयर का कहना है कि आज यह शुरुआत में कमजोर रहेगा। हालाँकि बाद में इसमें मजबूती आ सकती है। सोमवार को एनसीडीईएक्स में इसका बंद भाव 12940 रुपये था। रेलिगेयर के अनुसार आज इसे 12860 और उसके बाद 12780 पर सहारा मिलने की उम्मीद रहेगी। वहीं ऊपर की ओर इसमें सबसे पहले 13020 रुपये पर और बाद में 13085 रुपये पर बाधा है।
रेलिगेयर का अनुमान है कि आज काली मिर्च (Pepper) में दिन भर बिना किसी हलचल के रह सकती है। एनसीडीईएक्स में सोमवार को यह 36050 रुपये पर बंद हुआ था। रेलिगेयर के मुताबिक आज इसे 35920 पर समर्थन मिलेगा और फिर 35820 पर सहारा मिलने की उम्मीद रहेगी। आज इसके लिए 36160 और 36340 रुपये पर बाधा है।
रेलिगेयर का मानना है कि चना (Chana) में कमजोरी के बाद मजबूती की उम्मीद है। सोमवार को एनसीडीईएक्स में इसका बंद भाव 3455 रुपये था। आज इसे 3424 और उसके बाद 3404 पर समर्थन मिल सकता है। इसे सबसे पहले 3472 और 3490 रुपये पर बाधा का सामना करना पड़ सकता है। (शेयर मंथन, 07 मई 2013)