रेलिगेयर कमोडिटीज (Religare Commodities) का अनुमान है कि आज सोयाबीन (Soybean) की शुरुआत कमजोरी के साथ होगी। हालाँकि बाद में इसमें मजबूती आ सकती है।
मंगलवार को एनसीडीईएक्स में इसका बंद भाव 3948.5 रुपये था। रेलिगेयर के मुताबिक आज इसे 3918 और 3845 पर सहारा मिलने की उम्मीद रहेगी। वहीं ऊपर की ओर इसके लिए 3970 और फिर 3977 पर बाधा है।
सरसो (RMseed) के बारे में रेलिगेयर का कहना है कि इसमें भी आज कमजोरी के बाद इसमें मजबूती के संकेत हैं। एनसीडीईएक्स में मंगलवार को इसका बंद भाव 3507 रुपये था। रेलिगेयर के अनुसार आज इसे सबसे पहले 3494 पर सहारा मिलने की उम्मीद है। इसके बाद इसे 3452 पर समर्थन मिल सकता है। वहीं इसके लिए 3525 और 3535 रुपये पर बाधा है।
रेलिगेयर का अनुमान है कि आज रिफाइंड सोया ऑयल (Ref Soy Oil) में भी कमजोरी के बाद मजबूती आ सकती है। एनसीडीईएक्स में मंगलवार को इसका बंद भाव 699.9 रुपये था। रेलिगेयर के मुताबिक आज इसे 696 और फिर 693 पर सहारा मिलने की उम्मीद रहेगी। आज इसके लिए 701 रुपये और 702 रुपये पर बाधा है।
जीरा (Jeera) के बारे में रेलिगेयर का कहना है कि आज यह शुरुआत में बिना किसी खास हलचल के रह सकता है, लेकिन बाद में इसमें गिरावट आ सकती है। मंगलवार को एनसीडीईएक्स में इसका बंद भाव 13260 रुपये था। रेलिगेयर के अनुसार आज इसे 13160 और उसके बाद 13075 पर सहारा मिलने की उम्मीद रहेगी। वहीं ऊपर की ओर इसमें सबसे पहले 13365 रुपये पर और बाद में 13440 रुपये पर बाधा है।
रेलिगेयर का अनुमान है कि आज काली मिर्च (Pepper) दिन भर बिना किसी हलचल के रह सकती है। एनसीडीईएक्स में मंगलवार को यह 36200 रुपये पर बंद हुआ था। रेलिगेयर के मुताबिक आज इसे 36080 पर समर्थन मिलेगा और फिर 35960 पर सहारा मिलने की उम्मीद रहेगी। आज इसके लिए 36320 और 36380 रुपये पर बाधा है।
रेलिगेयर का मानना है कि चना (Chana) शुरुआत में बिना किसी हलचल के रहेगा, लेकिन बाद में इसमें गिरावट की संभावना है। मंगलवार को एनसीडीईएक्स में इसका बंद भाव 3402 रुपये था। आज इसे 3374 और उसके बाद 3334 पर समर्थन मिल सकता है। इसे सबसे पहले 3422 और 3438 रुपये पर बाधा का सामना करना पड़ सकता है। (शेयर मंथन, 15 मई 2013)