मजबूत शुरुआत के बाद गिरेगा सोयाबीन (Soybean)

रेलिगेयर कमोडिटीज (Religare Commodities) का अनुमान है कि आज सोयाबीन (Soybean) की शुरुआत मजबूती के साथ होगी, लेकिन बाद में इसमें कमजोरी आ सकती है। 
सोमवार को एनसीडीईएक्स में इसका बंद भाव 3920 रुपये था। रेलिगेयर के मुताबिक आज इसे 3884 और 3837 पर सहारा मिलने की उम्मीद रहेगी। वहीं ऊपर की ओर इसके लिए 3941 और फिर 3958 पर बाधा है।  
सरसो (RMseed) के बारे में रेलिगेयर का कहना है कि आज शुरुआत में कमजोर के बाद इसमें मजबूती के संकेत हैं। एनसीडीईएक्स में सोमवार को इसका बंद भाव 3505 रुपये था। रेलिगेयर के अनुसार आज इसे सबसे पहले 3482 पर सहारा मिलने की उम्मीद है। इसके बाद इसे 3449 पर समर्थन मिल सकता है। वहीं इसके लिए 3517 और 3533 रुपये पर बाधा है।
रेलिगेयर का अनुमान है कि आज रिफाइंड सोया ऑयल (Ref Soy Oil) में भी मजबूती के बाद कमजोरी की संभावना है। एनसीडीईएक्स में सोमवार को इसका बंद भाव 700 रुपये था। रेलिगेयर के मुताबिक आज इसे 697 और फिर 692 पर सहारा मिलने की उम्मीद रहेगी। आज इसके लिए 702 रुपये और 704 रुपये पर बाधा है। 
जीरा (Jeera) के बारे में रेलिगेयर का कहना है कि आज यह शुरुआत में बिना किसी हलचल के रह सकती है। हालाँकि बाद में इसमें मजबूती आ सकती है। सोमवार को एनसीडीईएक्स में इसका बंद भाव 13077.50 रुपये था। रेलिगेयर के अनुसार आज इसे 12940 और उसके बाद 12860 पर सहारा मिलने की उम्मीद रहेगी। वहीं ऊपर की ओर इसमें सबसे पहले 13120 रुपये पर और बाद में 13180 रुपये पर बाधा है। 
रेलिगेयर का मानना है कि चना (Chana) में शुरुआत में बिना किसी हलचल के बाद में मजबूती की उम्मीद है। सोमवार को एनसीडीईएक्स में इसका बंद भाव 3389 रुपये था। आज इसे 3372 और उसके बाद 3354 पर समर्थन मिल सकता है। इसे सबसे पहले 3412 और 3428 रुपये पर बाधा का सामना करना पड़ सकता है। (शेयर मंथन, 21 मई 2013)