कमजोर शुरुआत के बाद सँभलेगा जीरा (Jeera)

रेलिगेयर कमोडिटीज (Religare Commodities) का अनुमान है कि आज सोयाबीन (Soybean) की शुरुआत मजबूती के साथ होगी, लेकिन बाद में इसमें कमजोरी आ सकती है। 

सोमवार को एनसीडीईएक्स में इसका बंद भाव 3790 रुपये था। रेलिगेयर के मुताबिक आज इसे 3667 और 3651 पर सहारा मिलने की उम्मीद रहेगी। वहीं ऊपर की ओर इसके लिए 3809 और फिर 3823 पर बाधा है।  

सरसो (RMseed) के बारे में रेलिगेयर का कहना है कि आज मजबूती के बाद इसमें गिरावट के संकेत हैं। एनसीडीईएक्स में सोमवार को इसका बंद भाव 3558 रुपये था। रेलिगेयर के अनुसार आज इसे सबसे पहले 3550 पर सहारा मिलने की उम्मीद है। इसके बाद इसे 3538 पर समर्थन मिल सकता है। वहीं इसके लिए 3571 और 3583 रुपये पर बाधा है।
रेलिगेयर का अनुमान है कि आज रिफाइंड सोया ऑयल (Ref Soy Oil) में भी मजबूती के बाद कमजोरी की संभावना है। एनसीडीईएक्स में सोमवार को इसका बंद भाव 695.95 रुपये था। रेलिगेयर के मुताबिक आज इसे 694 और फिर 692 पर सहारा मिलने की उम्मीद रहेगी। आज इसके लिए 698 रुपये और 703 रुपये पर बाधा है। 
जीरा (Jeera) के बारे में रेलिगेयर का कहना है कि आज यह शुरुआत में कमजोर रहेगा। हालाँकि बाद में इसमें मजबूती आ सकती है। सोमवार को एनसीडीईएक्स में इसका बंद भाव 13130 रुपये था। रेलिगेयर के अनुसार आज इसे 13025 और उसके बाद 12940 पर सहारा मिलने की उम्मीद रहेगी। वहीं ऊपर की ओर इसमें सबसे पहले 13220 रुपये पर और बाद में 13285 रुपये पर बाधा है। 
रेलिगेयर का मानना है कि चना (Chana) में कमजोरी के बाद मजबूती की उम्मीद है। सोमवार को एनसीडीईएक्स में इसका बंद भाव 3190 रुपये था। आज इसे 3162 और उसके बाद 3128 पर समर्थन मिल सकता है। इसे सबसे पहले 3214 और 3238 रुपये पर बाधा का सामना करना पड़ सकता है। (शेयर मंथन, 11 जून 2013)