कमजोर शुरुआत के बाद सँभलेगा चना (Chana)

रेलिगेयर कमोडिटीज (Religare Commodities) का अनुमान है कि आज सोयाबीन (Soybean) की शुरुआत बिना किसी हलचल के होगी, लेकिन बाद में इसमें कमजोरी आ सकती है।

मंगलवार को एनसीडीईएक्स में इसका बंद भाव 3727 रुपये था। रेलिगेयर के मुताबिक आज इसे 3688 और 3664 पर सहारा मिलने की उम्मीद रहेगी। वहीं ऊपर की ओर इसके लिए 3748 और फिर 3764 पर बाधा है।  

सरसो (RMseed) के बारे में रेलिगेयर का कहना है कि यह शुरुआत में बिना किसी हलचल के रह सकता है, लेकिन बाद में इसमें कमजोरी की संभावना है। एनसीडीईएक्स में मंगलवार को इसका बंद भाव 3480 रुपये था। रेलिगेयर के अनुसार आज इसे सबसे पहले 3464 पर सहारा मिलने की उम्मीद है। इसके बाद इसे 3434 पर समर्थन मिल सकता है। वहीं इसके लिए 3504 और 3516 रुपये पर बाधा है।
रेलिगेयर का अनुमान है कि आज रिफाइंड सोया ऑयल (Ref Soy Oil) में कमजोरी के बाद मजबूती के संकेत हैं। एनसीडीईएक्स में मंगलवार को इसका बंद भाव 689 रुपये था। रेलिगेयर के मुताबिक आज इसे 684.40 और फिर 680.40 पर सहारा मिलने की उम्मीद रहेगी। आज इसके लिए 691 रुपये और 693 रुपये पर बाधा है। 
जीरा (Jeera) के बारे में रेलिगेयर का कहना है कि आज यह शुरुआत में बिना किसी हलचल के रह सकता है। हालाँकि बाद में इसमें मजबूती आ सकती है। मंगलवार को एनसीडीईएक्स में इसका बंद भाव 13655 रुपये था। रेलिगेयर के अनुसार आज इसे 13515 और उसके बाद 13465 पर सहारा मिलने की उम्मीद रहेगी। वहीं ऊपर की ओर इसमें सबसे पहले 13780 रुपये पर और बाद में 13960 रुपये पर बाधा है। 
रेलिगेयर का मानना है कि चना (Chana) की शुरुआत कमजोरी के साथ होगी। हालाँकि बाद में इसमें सुधार की उम्मीद है। मंगलवार को एनसीडीईएक्स में इसका बंद भाव 3228 रुपये था। आज इसे 3204 और उसके बाद 3184 पर समर्थन मिल सकता है। इसे सबसे पहले 3244 और 3264 रुपये पर बाधा का सामना करना पड़ सकता है। (शेयर मंथन, 26 जून 2013)