रेलिगेयर कमोडिटीज (Religare Commodities) का अनुमान है कि आज सोयाबीन (Soybean) की शुरुआत मजबूती के साथ होगी, लेकिन बाद में इसमें कमजोरी आ सकती है।
शुक्रवार को एनसीडीईएक्स में इसका बंद भाव 3125 रुपये था। रेलिगेयर के मुताबिक आज इसे 3106 और 3086 पर सहारा मिलने की उम्मीद रहेगी। वहीं ऊपर की ओर इसके लिए 3148 और फिर 3164 पर बाधा है।
सरसो (RMseed) के बारे में रेलिगेयर का कहना है कि आज यह शुरुआत में बिना किसी हलचल के रह सकता है। हालाँकि बाद में इसमें मजबूती के संकेत हैं। एनसीडीईएक्स में शुक्रवार को इसका बंद भाव 3392 रुपये था। रेलिगेयर के अनुसार आज इसे सबसे पहले 3368 पर सहारा मिलने की उम्मीद है। इसके बाद इसे 3344 पर समर्थन मिल सकता है। वहीं इसके लिए 3412 और 3432 रुपये पर बाधा है।
रेलिगेयर का अनुमान है कि आज रिफाइंड सोया ऑयल (Ref Soy Oil) भी शुरुआत में बिना किसी हलचल के रह सकता है। हालाँकि बाद में इसमें मजबूती की उम्मीद है। एनसीडीईएक्स में शुक्रवार को इसका बंद भाव 666 रुपये था। रेलिगेयर के मुताबिक आज इसे 663 और फिर 661.20 पर सहारा मिलने की उम्मीद रहेगी। आज इसके लिए 668 रुपये और 669.40 रुपये पर बाधा है।
जीरा (Jeera) के बारे में रेलिगेयर का कहना है कि आज यह भी शुरुआत में बिना हलचल के बाद मजबूत होगा। शुक्रवार को एनसीडीईएक्स में इसका बंद भाव 13650 रुपये था। रेलिगेयर के अनुसार आज इसे 13565 और उसके बाद 13515 पर सहारा मिलने की उम्मीद रहेगी। वहीं ऊपर की ओर इसमें सबसे पहले 13725 रुपये पर और बाद में 13780 रुपये पर बाधा है।
रेलिगेयर का मानना है कि चना (Chana) आज दिन भर बिना किसी खास हलचल के रह सकता है। शुक्रवार को एनसीडीईएक्स में इसका बंद भाव 2979 रुपये था। आज इसे 2956 और उसके बाद 2938 पर समर्थन मिल सकता है। इसे सबसे पहले 2994 और 3012 रुपये पर बाधा का सामना करना पड़ सकता है। (शेयर मंथन, 20 जुलाई 2013)