मजबूत शुरुआत के बाद गिरेगा जीरा (Jeera)

रेलिगेयर कमोडिटीज (Religare Commodities) का अनुमान है कि आज सोयाबीन (Soybean) की शुरुआत मजबूती के साथ होगी, लेकिन बाद में इसमें कमजोरी आ सकती है।

शुक्रवार को एनसीडीईएक्स में इसका बंद भाव 2952 रुपये था। रेलिगेयर के मुताबिक आज इसे 2925 और 2890 पर सहारा मिलने की उम्मीद रहेगी। वहीं ऊपर की ओर इसके लिए 2989 और फिर 3040 पर बाधा है।  

सरसो (RMseed) के बारे में रेलिगेयर का कहना है कि आज इसमें भी मजबूती के बाद कमजोरी की संभावना है। एनसीडीईएक्स में शुक्रवार को इसका बंद भाव 3143 रुपये था। रेलिगेयर के अनुसार आज इसे सबसे पहले 3114 पर सहारा मिलने की उम्मीद है। इसके बाद इसे 3090 पर समर्थन मिल सकता है। वहीं इसके लिए 3183 और 3213 रुपये पर बाधा है।
रेलिगेयर का अनुमान है कि आज रिफाइंड सोया ऑयल (Ref Soy Oil) की शुरुआत मजबूती के साथ होगी, लेकिन बाद में इसमें कमजोरी आ सकती है। एनसीडीईएक्स में शुक्रवार को इसका बंद भाव 644 रुपये था। रेलिगेयर के मुताबिक आज इसे 640 और फिर 636 पर सहारा मिलने की उम्मीद रहेगी। आज इसके लिए 647 रुपये और 653 रुपये पर बाधा है। 
जीरा (Jeera) के बारे में रेलिगेयर का कहना है कि आज यह शुरुआत में मजबूत रहेगा, लेकिन बाद में इसमें कमजोरी के संकेत हैं। शुक्रवार को एनसीडीईएक्स में इसका बंद भाव 13285 रुपये था। रेलिगेयर के अनुसार आज इसे 13240 और उसके बाद 13170 पर सहारा मिलने की उम्मीद रहेगी। वहीं ऊपर की ओर इसमें सबसे पहले 13340 रुपये पर और बाद में 13370 रुपये पर बाधा है। 
रेलिगेयर का मानना है कि चना (Chana) में मजबूती के बाद कमजोरी की संभावना है। शुक्रवार को एनसीडीईएक्स में इसका बंद भाव 2718 रुपये था। आज इसे 2695 और उसके बाद 2640 पर समर्थन मिल सकता है। इसे सबसे पहले 2750 और 2840 रुपये पर बाधा का सामना करना पड़ सकता है। (शेयर मंथन, 27 जुलाई 2013)