कमजोर शुरुआत के बाद सँभलेगा जीरा (Jeera)

रेलिगेयर कमोडिटीज (Religare Commodities) का अनुमान है कि आज सोयाबीन (Soybean) की शुरुआत कमजोरी के साथ होगी। हालाँकि बाद में इसमें मजबूती आ सकती है। 

सोमवार को एनसीडीईएक्स में इसका बंद भाव 2884 रुपये था। रेलिगेयर के मुताबिक आज इसे 2860 और 2827 पर सहारा मिलने की उम्मीद रहेगी। वहीं ऊपर की ओर इसके लिए 2907 और फिर 2933 पर बाधा है।  

सरसो (RMseed) के बारे में रेलिगेयर का कहना है कि आज इसमें भी कमजोरी के बाद मजबूती आ सकती है। एनसीडीईएक्स में सोमवार को इसका बंद भाव 3071 रुपये था। रेलिगेयर के अनुसार आज इसे सबसे पहले 3019 पर सहारा मिलने की उम्मीद है। इसके बाद इसे 2997 पर समर्थन मिल सकता है। वहीं इसके लिए 3099 और 3132 रुपये पर बाधा है।
रेलिगेयर का अनुमान है कि आज रिफाइंड सोया ऑयल (Ref Soy Oil) में भी कमजोरी के बाद मजबूती की उम्मीद है। एनसीडीईएक्स में सोमवार को इसका बंद भाव 639.1 रुपये था। रेलिगेयर के मुताबिक आज इसे 635 और फिर 631 पर सहारा मिलने की उम्मीद रहेगी। आज इसके लिए 641 रुपये और 643 रुपये पर बाधा है। 
जीरा (Jeera) के बारे में रेलिगेयर का कहना है कि आज यह शुरुआत में कमजोर रहेगी। हालाँकि बाद में इसमें मजबूती आ सकती है। सोमवार को एनसीडीईएक्स में इसका बंद भाव 12830 रुपये था। रेलिगेयर के अनुसार आज इसे 12700 और उसके बाद 12590 पर सहारा मिलने की उम्मीद रहेगी। वहीं ऊपर की ओर इसमें सबसे पहले 12900 रुपये पर और बाद में 12960 रुपये पर बाधा है। 
रेलिगेयर का मानना है कि चना (Chana) में कमजोरी के बाद मजबूती के संकेत हैं। सोमवार को एनसीडीईएक्स में इसका बंद भाव 2587 रुपये था। आज इसे 2514 और उसके बाद 2470 पर समर्थन मिल सकता है। इसे सबसे पहले 2617 और 2637 रुपये पर बाधा का सामना करना पड़ सकता है। (शेयर मंथन, 30 जुलाई 2013)