कमजोर शुरुआत के बाद सँभलेगा जीरा (Jeera)

रेलिगेयर कमोडिटीज (Religare Commodities) का अनुमान है कि आज सोयाबीन (Soybean) में दिन भर मजबूती रहने की उम्मीद है। 

मंगलवार को एनसीडीईएक्स में इसका बंद भाव 2981 रुपये था। रेलिगेयर के मुताबिक आज इसे 2960 और 2921 पर सहारा मिलने की उम्मीद रहेगी। वहीं ऊपर की ओर इसके लिए 3044 और फिर 3100 पर बाधा है।  

सरसो (RMseed) के बारे में रेलिगेयर का कहना है कि आज यह भी दिन भर मजबूत रह सकता है। एनसीडीईएक्स में मंगलवार को इसका बंद भाव 3156 रुपये था। रेलिगेयर के अनुसार आज इसे सबसे पहले 3138 पर सहारा मिलने की उम्मीद है। इसके बाद इसे 3110 पर समर्थन मिल सकता है। वहीं इसके लिए 3208 और 3238 रुपये पर बाधा है।
रेलिगेयर का अनुमान है कि आज रिफाइंड सोया ऑयल (Ref Soy Oil) में आज दिन भर मजबूती रहने के संकेत हैं। एनसीडीईएक्स में मंगलवार को इसका बंद भाव 631.3 रुपये था। रेलिगेयर के मुताबिक आज इसे 627 और फिर 622 पर सहारा मिलने की उम्मीद रहेगी। आज इसके लिए 635 रुपये और 644 रुपये पर बाधा है। 
जीरा (Jeera) के बारे में रेलिगेयर का कहना है कि आज यह शुरुआत में कमजोर रहेगा। हालाँकि बाद में इसमें मजबूती आ सकती है। मंगलवार को एनसीडीईएक्स में इसका बंद भाव 13080 रुपये था। रेलिगेयर के अनुसार आज इसे 12960 और उसके बाद 12880 पर सहारा मिलने की उम्मीद रहेगी। वहीं ऊपर की ओर इसमें सबसे पहले 13165 रुपये पर और बाद में 13240 रुपये पर बाधा है। 
रेलिगेयर का मानना है कि चना (Chana) शुरुआत में बिना किसी हलचल के रह सकता है, लेकिन बाद में इसमें कमजोरी की संभावना है। मंगलवार को एनसीडीईएक्स में इसका बंद भाव 2688 रुपये था। आज इसे 2656 और उसके बाद 2618 पर समर्थन मिल सकता है। इसे सबसे पहले 2714 और 2736 रुपये पर बाधा का सामना करना पड़ सकता है। (शेयर मंथन, 31 जुलाई 2013)