कमजोर शुरुआत के बाद सँभलेगा सोयाबीन (Soyabean)

रेलिगेयर कमोडिटीज (Religare Commodities) का अनुमान है कि आज सोयाबीन (Soybean) की शुरुआत कमजोरी के साथ होगी। हालाँकि बाद में इसमें मजबूती आ सकती है।

बुधवार को एनसीडीईएक्स में इसका बंद भाव 2971 रुपये था। रेलिगेयर के मुताबिक आज इसे 2940 और 2893 पर सहारा मिलने की उम्मीद रहेगी। वहीं ऊपर की ओर इसके लिए 3040 और फिर 3134 पर बाधा है।  

सरसो (RMseed) के बारे में रेलिगेयर का कहना है कि आज यह शुरुआत में बिना किसी खास हलचल के रह सकता है। हालाँकि बाद में इसमें मजबूती के संकेत हैं। एनसीडीईएक्स में बुधवार को इसका बंद भाव 3184 रुपये था। रेलिगेयर के अनुसार आज इसे सबसे पहले 3142 पर सहारा मिलने की उम्मीद है। इसके बाद इसे 3101 पर समर्थन मिल सकता है। वहीं इसके लिए 3235 और 3291 रुपये पर बाधा है।
रेलिगेयर का अनुमान है कि आज रिफाइंड सोया ऑयल (Ref Soy Oil) में मजबूती के बाद कमजोरी की संभावना है। एनसीडीईएक्स में बुधवार को इसका बंद भाव 636.1 रुपये था। रेलिगेयर के मुताबिक आज इसे 630 और फिर 624 पर सहारा मिलने की उम्मीद रहेगी। आज इसके लिए 641 रुपये और 649 रुपये पर बाधा है। 
जीरा (Jeera) के बारे में रेलिगेयर का कहना है कि आज यह शुरुआत में बिना किसी हलचल के रह सकता है। हालाँकि बाद में इसमें मजबूती आ सकती है। बुधवार को एनसीडीईएक्स में इसका बंद भाव 13160 रुपये था। रेलिगेयर के अनुसार आज इसे 13065 और उसके बाद 12975 पर सहारा मिलने की उम्मीद रहेगी। वहीं ऊपर की ओर इसमें सबसे पहले 13235 रुपये पर और बाद में 13320 रुपये पर बाधा है। 
रेलिगेयर का मानना है कि चना (Chana) भी शुरुआत में बिना किसी हलचल के रह सकता है, लेकिन बाद में इसमें कमजोरी आ सकती है।
बुधवार को एनसीडीईएक्स में इसका बंद भाव 2675 रुपये था। आज इसे 2654 और उसके बाद 2628 पर समर्थन मिल सकता है। इसे सबसे पहले 2694 और 2728 रुपये पर बाधा का सामना करना पड़ सकता है। (शेयर मंथन, 01 अगस्त 2013)