कमजोर शुरुआत के बाद सँभलेगा सोयाबीन (Soyabean)

रेलिगेयर कमोडिटीज (Religare Commodities) का अनुमान है कि आज सोयाबीन (Soybean) की शुरुआत कमजोरी के साथ होगी। हालाँकि बाद में इसमें मजबूती आ सकती है। 

सोमवार को एनसीडीईएक्स में इसका बंद भाव 2936 रुपये था। रेलिगेयर के मुताबिक आज इसे 2909 और 2887 पर सहारा मिलने की उम्मीद रहेगी। वहीं ऊपर की ओर इसके लिए 2973 और फिर 3005 पर बाधा है।  

सरसो (RMseed) के बारे में रेलिगेयर का कहना है कि आज यह शुरुआत में बिना किसी हलचल के रह सकता है। हालाँकि बाद में इसमें मजबूती आ सकती है। एनसीडीईएक्स में सोमवार को इसका बंद भाव 3253 रुपये था। रेलिगेयर के अनुसार आज इसे सबसे पहले 3231 पर सहारा मिलने की उम्मीद है। इसके बाद इसे 3206 पर समर्थन मिल सकता है। वहीं इसके लिए 3289 और 3303 रुपये पर बाधा है।
रेलिगेयर का अनुमान है कि आज रिफाइंड सोया ऑयल (Ref Soy Oil) में भी बिना किसी हलचल के बाद मजबूती के संकेत हैं। एनसीडीईएक्स में सोमवार को इसका बंद भाव 642.9 रुपये था। रेलिगेयर के मुताबिक आज इसे 639 और फिर 635 पर सहारा मिलने की उम्मीद रहेगी। आज इसके लिए 648 रुपये और 652 रुपये पर बाधा है। 
जीरा (Jeera) के बारे में रेलिगेयर का कहना है कि आज यह शुरुआत में कमजोर रहेगा। हालाँकि बाद में इसमें मजबूती आ सकती है। सोमवार को एनसीडीईएक्स में इसका बंद भाव 13215 रुपये था। रेलिगेयर के अनुसार आज इसे 13135 और उसके बाद 13065 पर सहारा मिलने की उम्मीद रहेगी। वहीं ऊपर की ओर इसमें सबसे पहले 13275 रुपये पर और बाद में 13340 रुपये पर बाधा है। 
रेलिगेयर का मानना है कि चना (Chana) में बिना किसी हलचल के बाद मजबूती के संकेत हैं। सोमवार को एनसीडीईएक्स में इसका बंद भाव 2846 रुपये था। आज इसे 2824 और उसके बाद 2804 पर समर्थन मिल सकता है। इसे सबसे पहले 2870 और 2896 रुपये पर बाधा का सामना करना पड़ सकता है। (शेयर मंथन, 06 अगस्त 2013)