कमजोर शुरुआत के बाद सँभलेगा चना (Chana)

रेलिगेयर कमोडिटीज (Religare Commodities) का अनुमान है कि आज सोयाबीन (Soybean) की शुरुआत मजबूती के साथ होगी, लेकिन बाद में इसमें कमजोरी आ सकती है। 

बुधवार को एनसीडीईएक्स में इसका बंद भाव 2934 रुपये था। रेलिगेयर के मुताबिक आज इसे 2908 और 2884 पर सहारा मिलने की उम्मीद रहेगी। वहीं ऊपर की ओर इसके लिए 2954 और फिर 2972 पर बाधा है।  

सरसो (RMseed) के बारे में रेलिगेयर का कहना है कि आज यह शुरुआत में बिना किसी हलचल के रह सकता है। हालाँकि बाद में इसमें मजबूती के संकेत हैं। एनसीडीईएक्स में बुधवार को इसका बंद भाव 3197 रुपये था। रेलिगेयर के अनुसार आज इसे सबसे पहले 3176 पर सहारा मिलने की उम्मीद है। इसके बाद इसे 3154 पर समर्थन मिल सकता है। वहीं इसके लिए 3218 और 3244 रुपये पर बाधा है।
रेलिगेयर का अनुमान है कि आज रिफाइंड सोया ऑयल (Ref Soy Oil) में शुरुआत में बिना किसी हलचल के बाद मजबूती आ सकती है। एनसीडीईएक्स में बुधवार को इसका बंद भाव 644 रुपये था। रेलिगेयर के मुताबिक आज इसे 641.80 और फिर 638 पर सहारा मिलने की उम्मीद रहेगी। आज इसके लिए 646 रुपये और 648.80 रुपये पर बाधा है। 
जीरा (Jeera) के बारे में रेलिगेयर का कहना है कि इसमें मजबूती के बाद गिरावट की संभावना है। बुधवार को एनसीडीईएक्स में इसका बंद भाव 13390 रुपये था। रेलिगेयर के अनुसार आज इसे 13310 और उसके बाद 13265 पर सहारा मिलने की उम्मीद रहेगी। वहीं ऊपर की ओर इसमें सबसे पहले 13440 रुपये पर और बाद में 13520 रुपये पर बाधा है। 
रेलिगेयर का मानना है कि चना (Chana) की शुरुआत कमजोरी के साथ होगी। हालाँकि बाद में इसमें मजबूती की उम्मीद है। बुधवार को एनसीडीईएक्स में इसका बंद भाव 2782 रुपये था। आज इसे 2758 और उसके बाद 2734 पर समर्थन मिल सकता है। इसे सबसे पहले 2812 और 2838 रुपये पर बाधा का सामना करना पड़ सकता है। (शेयर मंथन, 08 अगस्त 2013)