मजबूती के बाद गिरेगा जीरा (Jeera) : रेलिगेयर कमोडिटीज

रेलिगेयर कमोडिटीज (Religare Commodities) का अनुमान है कि आज सोयाबीन (Soybean) में दिन-भर मजबूती की उम्मीद है। 

शनिवार को एनसीडीईएक्स में इसका बंद भाव 3400 रुपये था। रेलिगेयर के मुताबिक आज इसे 3377 और 3356 पर सहारा मिलने की उम्मीद रहेगी। वहीं ऊपर की ओर इसके लिए 3344 और फिर 3512 पर बाधा है।  

सरसो (RMseed) के बारे में रेलिगेयर का कहना है कि आज इसमें मजबूती के बाद कमजोरी के संकेत हैं। एनसीडीईएक्स में शनिवार को इसका बंद भाव 3443 रुपये था। रेलिगेयर के अनुसार आज इसे सबसे पहले 3414 पर सहारा मिलने की उम्मीद है। इसके बाद इसे 3388 पर समर्थन मिल सकता है। वहीं इसके लिए 3488 और 3528 रुपये पर बाधा है।
रेलिगेयर का अनुमान है कि आज रिफाइंड सोया ऑयल (Ref Soy Oil) में भी मजबूती के बाद कमजोरी की संभावना है। एनसीडीईएक्स में शनिवार को इसका बंद भाव 684.50 रुपये था। रेलिगेयर के मुताबिक आज इसे 682 और फिर 680 पर सहारा मिलने की उम्मीद रहेगी। आज इसके लिए 689 रुपये और 693.40 रुपये पर बाधा है। 
जीरा (Jeera) के बारे में रेलिगेयर का कहना है कि आज यह शुरुआत में मजबूत रहेगा, लेकिन बाद में इसमें कमजोरी आ सकती है। शनिवार को एनसीडीईएक्स में इसका बंद भाव 13510 रुपये था। रेलिगेयर के अनुसार आज इसे 13435 और उसके बाद 13375 पर सहारा मिलने की उम्मीद रहेगी। वहीं ऊपर की ओर इसमें सबसे पहले 13640 रुपये पर और बाद में 13760 रुपये पर बाधा है। 
रेलिगेयर का मानना है कि चना (Chana) में मजबूती के बाद कमजोरी की संभावना है। शनिवार को एनसीडीईएक्स में इसका बंद भाव 3127 रुपये था। आज इसे 3104 और उसके बाद 3077 पर समर्थन मिल सकता है। इसे सबसे पहले 3148 और 3188 रुपये पर बाधा का सामना करना पड़ सकता है। (शेयर मंथन, 26 अगस्त 2013)