कमजोर शुरुआत के बाद सँभलेगा जीरा (Jeera)

रेलिगेयर कमोडिटीज (Religare Commodities) का अनुमान है कि आज सोयाबीन (Soybean) की शुरुआत कमजोरी के साथ होगी। हालाँकि बाद में इसमें मजबूती आ सकती है।

गुरुवार को एनसीडीईएक्स में इसका बंद भाव 3569 रुपये था। रेलिगेयर के मुताबिक आज इसे 3532 और 3504 पर सहारा मिलने की उम्मीद रहेगी। वहीं ऊपर की ओर इसके लिए 3612 और फिर 3668 पर बाधा है।  

सरसो (RMseed) के बारे में रेलिगेयर का कहना है कि आज इसमें कमजोरी के बाद मजबूती के संकेत हैं। एनसीडीईएक्स में गुरुवार को इसका बंद भाव 3510 रुपये था। रेलिगेयर के अनुसार आज इसे सबसे पहले 3477 पर सहारा मिलने की उम्मीद है। इसके बाद इसे 3444 पर समर्थन मिल सकता है। वहीं इसके लिए 3532 और 3572 रुपये पर बाधा है।
रेलिगेयर का अनुमान है कि आज रिफाइंड सोया ऑयल (Ref Soy Oil) शुरुआत में बिना किसी हलचल के बाद मजबूत रह सकता है। एनसीडीईएक्स में गुरुवार को इसका बंद भाव 716 रुपये था। रेलिगेयर के मुताबिक आज इसे 713 और फिर 709.40 पर सहारा मिलने की उम्मीद रहेगी। आज इसके लिए 720 रुपये और 724.60 रुपये पर बाधा है। 
जीरा (Jeera) के बारे में रेलिगेयर का कहना है कि आज यह शुरुआत में कमजोर रहेगा। हालाँकि बाद में इसमें मजबूती आ सकती है। गुरुवार को एनसीडीईएक्स में इसका बंद भाव 13390 रुपये था। रेलिगेयर के अनुसार आज इसे 13315 और उसके बाद 13260 पर सहारा मिलने की उम्मीद रहेगी। वहीं ऊपर की ओर इसमें सबसे पहले 13475 रुपये पर और बाद में 13535 रुपये पर बाधा है।  
रेलिगेयर का मानना है कि चना (Chana) में कमजोरी के बाद मजबूती की उम्मीद है। गुरुवार को एनसीडीईएक्स में इसका बंद भाव 3045 रुपये था। आज इसे 3014 और उसके बाद 2977 पर समर्थन मिल सकता है। इसे सबसे पहले 3068 और 3094 रुपये पर बाधा का सामना करना पड़ सकता है। (शेयर मंथन, 30 अगस्त 2013)