कमजोर शुरुआत के बाद सँभलेगा जीरा (Jeera)

रेलिगेयर कमोडिटीज (Religare Commodities) का अनुमान है कि आज सोयाबीन (Soybean) शुरुआत में बिना किसी खास हलचल के रह सकती है। हालाँकि बाद में इसमें मजबूती आ सकती है। 

बुधवार को एनसीडीईएक्स में इसका बंद भाव 3455 रुपये था। रेलिगेयर के मुताबिक आज इसे 3453 और 3438 पर सहारा मिलने की उम्मीद रहेगी। वहीं ऊपर की ओर इसके लिए 3498 और फिर 3550 पर बाधा है।  

सरसो (RMseed) के बारे में रेलिगेयर का कहना है कि आज इसमें भी बिना किसी हलचल के बाद मजबूती की उम्मीद है। एनसीडीईएक्स में बुधवार को इसका बंद भाव 3548 रुपये था। रेलिगेयर के अनुसार आज इसे सबसे पहले 3587 पर सहारा मिलने की उम्मीद है। इसके बाद इसे 3564 पर समर्थन मिल सकता है। वहीं इसके लिए 3615 और 3662 रुपये पर बाधा है।
रेलिगेयर का अनुमान है कि आज रिफाइंड सोया ऑयल (Ref Soy Oil) में भी बिना किसी हलचल के बाद मजबूती आ सकती है। एनसीडीईएक्स में बुधवार को इसका बंद भाव 660.2 रुपये था। रेलिगेयर के मुताबिक आज इसे 657 और फिर 653 पर सहारा मिलने की उम्मीद रहेगी। आज इसके लिए 665 रुपये और 668 रुपये पर बाधा है। 
जीरा (Jeera) के बारे में रेलिगेयर का कहना है कि आज यह शुरुआत में कमजोर रहेगा। हालाँकि बाद में इसमें मजबूती के संकेत हैं। बुधवार को एनसीडीईएक्स में इसका बंद भाव 13400 रुपये था। रेलिगेयर के अनुसार आज इसे 13325 और उसके बाद 13240 पर सहारा मिलने की उम्मीद रहेगी। वहीं ऊपर की ओर इसमें सबसे पहले 13475 रुपये पर और बाद में 13565 रुपये पर बाधा है। 
रेलिगेयर का मानना है कि चना (Chana) की शुरुआत बिना किसी हलचल के साथ होगी। हालाँकि बाद में इसमें मजबूती की उम्मीद है। बुधवार को एनसीडीईएक्स में इसका बंद भाव 3125 रुपये था। आज इसे 3094 और उसके बाद 3068 पर समर्थन मिल सकता है। इसे सबसे पहले 3148 और 3174 रुपये पर बाधा का सामना करना पड़ सकता है। (शेयर मंथन, 19 सितंबर 2013)