कमजोर शुरुआत के बाद सँभलेगा जीरा (Jeera)

रेलिगेयर कमोडिटीज (Religare Commodities) का अनुमान है कि आज सोयाबीन (Soybean) की शुरुआत बिना किसी हलचल के साथ होगी। हालाँकि बाद में इसमें मजबूती आ सकती है। 

 

 

सोमवार को एनसीडीईएक्स में इसका बंद भाव 3432 रुपये था। रेलिगेयर के मुताबिक आज इसे 3417 और 3402 पर सहारा मिलने की उम्मीद रहेगी। वहीं ऊपर की ओर इसके लिए 3486 और फिर 3518 पर बाधा है।  
सरसो (RMseed) के बारे में रेलिगेयर का कहना है कि आज यह भी शुरुआत में बिना किसी हलचल के रहेगा, बाद में इसमें मजबूती के संकेत हैं। एनसीडीईएक्स में सोमवार को इसका बंद भाव 3500 रुपये था। रेलिगेयर के अनुसार आज इसे सबसे पहले 3485 पर सहारा मिलने की उम्मीद है। इसके बाद इसे 3462 पर समर्थन मिल सकता है। वहीं इसके लिए 3530 और 3549 रुपये पर बाधा है।
रेलिगेयर का अनुमान है कि आज रिफाइंड सोया ऑयल (Ref Soy Oil) में भी बिना किसी हलचल के बाद मजबूती की उम्मीद है। एनसीडीईएक्स में सोमवार को इसका बंद भाव 661.8 रुपये था। रेलिगेयर के मुताबिक आज इसे 659 और फिर 656 पर सहारा मिलने की उम्मीद रहेगी। आज इसके लिए 656 रुपये और 672 रुपये पर बाधा है। 
जीरा (Jeera) के बारे में रेलिगेयर का कहना है कि आज यह शुरुआत में कमजोर रहेगा। हालाँकि बाद में इसमें मजबूती आ सकती है। सोमवार को एनसीडीईएक्स में इसका बंद भाव 12995 रुपये था। रेलिगेयर के अनुसार आज इसे 12880 और उसके बाद 12800 पर सहारा मिलने की उम्मीद रहेगी। वहीं ऊपर की ओर इसमें सबसे पहले 13075 रुपये पर और बाद में 13135 रुपये पर बाधा है। 
रेलिगेयर का मानना है कि चना (Chana) शुरुआत में बिना किसी खास हलचल के रह सकता है। हालाँकि बाद में इसमें मजबूती की उम्मीद है। सोमवार को एनसीडीईएक्स में इसका बंद भाव 3077 रुपये था। आज इसे 3054 और उसके बाद 3024 पर समर्थन मिल सकता है। इसे सबसे पहले 3112 और 3132 रुपये पर बाधा का सामना करना पड़ सकता है। (शेयर मंथन, 24 सितंबर 2013)