कमजोर शुरुआत के बाद सँभलेगा सोयाबीन (Soybean)

रेलिगेयर कमोडिटीज (Religare Commodities) का अनुमान है कि आज सोयाबीन (Soybean) की शुरुआत कमजोरी के साथ होगी। हालाँकि बाद में इसमें मजबूती आ सकती है।

गुरुवार को एनसीडीईएक्स में इसका बंद भाव 3436 रुपये था। रेलिगेयर के मुताबिक आज इसे 3407 और 3390 पर सहारा मिलने की उम्मीद रहेगी। वहीं ऊपर की ओर इसके लिए 3460 और फिर 3480 पर बाधा है।  

सरसो (RMseed) के बारे में रेलिगेयर का कहना है कि आज इसमें भी कमजोरी के बाद मजबूती आ सकती है। एनसीडीईएक्स में गुरुवार को इसका बंद भाव 3554 रुपये था। रेलिगेयर के अनुसार आज इसे सबसे पहले 3536 पर सहारा मिलने की उम्मीद है। इसके बाद इसे 3505 पर समर्थन मिल सकता है। वहीं इसके लिए 3580 और 3595 रुपये पर बाधा है।
रेलिगेयर का अनुमान है कि आज रिफाइंड सोया ऑयल (Ref Soy Oil) में कमजोरी के बाद मजबूती आ सकती है। एनसीडीईएक्स में गुरुवार को इसका बंद भाव 664 रुपये था। रेलिगेयर के मुताबिक आज इसे 663 और फिर 660 पर सहारा मिलने की उम्मीद रहेगी। आज इसके लिए 666 रुपये और 669 रुपये पर बाधा है। 
जीरा (Jeera) के बारे में रेलिगेयर का कहना है कि आज यह शुरुआत में कमजोर रहेगा। हालाँकि बाद में इसमें मजबूती आ सकती है। गुरुवार को एनसीडीईएक्स में इसका बंद भाव 12980 रुपये था। रेलिगेयर के अनुसार आज इसे 12860 और उसके बाद 12780 पर सहारा मिलने की उम्मीद रहेगी। वहीं ऊपर की ओर इसमें सबसे पहले 13065 रुपये पर और बाद में 13180 रुपये पर बाधा है। 
रेलिगेयर का मानना है कि चना (Chana) में कमजोरी के बाद मजबूती की उम्मीद है। गुरुवार को एनसीडीईएक्स में इसका बंद भाव 3008 रुपये था। आज इसे 2978 और उसके बाद 2952 पर समर्थन मिल सकता है। इसे सबसे पहले 3022 और 3044 रुपये पर बाधा का सामना करना पड़ सकता है। (शेयर मंथन, 09 नवंबर 2012)