कमजोर शुरुआत के बाद सँभलेगा चना (Chana)

रेलिगेयर कमोडिटीज (Religare Commodities) का अनुमान है कि आज सोयाबीन (Soybean) की शुरुआत कमजोरी के साथ होगी। हालाँकि बाद में इसमें मजबूती आ सकती है। 

शुक्रवार को एनसीडीईएक्स में इसका बंद भाव 3428.5 रुपये था। रेलिगेयर के मुताबिक आज इसे 3409 और 3375 पर सहारा मिलने की उम्मीद रहेगी। वहीं ऊपर की ओर इसके लिए 3456 और फिर 3457 पर बाधा है।  

सरसो (RMseed) के बारे में रेलिगेयर का कहना है कि आज यह शुरुआत में बिना किसी हलचल के रह सकता है। हालाँकि बाद में इसमें मजबूती के संकेत हैं। एनसीडीईएक्स में शुक्रवार को इसका बंद भाव 3459 रुपये था। रेलिगेयर के अनुसार आज इसे सबसे पहले 3536 पर सहारा मिलने की उम्मीद है। इसके बाद इसे 3523 पर समर्थन मिल सकता है। वहीं इसके लिए 3567 और 3582 रुपये पर बाधा है। 
रेलिगेयर का अनुमान है कि आज रिफाइंड सोया ऑयल (Ref Soy Oil) में मजबूती के बाद कमजोरी की संभावना है। एनसीडीईएक्स में शुक्रवार को इसका बंद भाव 670.1 रुपये था। रेलिगेयर के मुताबिक आज इसे 667 और फिर 665 पर सहारा मिलने की उम्मीद रहेगी। आज इसके लिए 675 रुपये और 680 रुपये पर बाधा है। 
जीरा (Jeera) के बारे में रेलिगेयर का कहना है कि आज यह शुरुआत में बिना किसी हलचल के रह सकता है। हालाँकि बाद में मजबूती आ सकती है। शुक्रवार को एनसीडीईएक्स में इसका बंद भाव 13000 रुपये था। रेलिगेयर के अनुसार आज इसे 12865 और उसके बाद 12780 पर सहारा मिलने की उम्मीद रहेगी। वहीं ऊपर की ओर इसमें सबसे पहले 13065 रुपये पर और बाद में 13150 रुपये पर बाधा है। 
रेलिगेयर का मानना है कि चना (Chana) की शुरुआत कमजोरी के साथ होगी। हालाँकि बाद में इसमें मजबूती की उम्मीद है। शुक्रवार को एनसीडीईएक्स में इसका बंद भाव 2904 रुपये था। आज इसे 2874 और उसके बाद 2834 पर समर्थन मिल सकता है। इसे सबसे पहले 2928 और 2952 रुपये पर बाधा का सामना करना पड़ सकता है। (शेयर मंथन, 28 सितंबर 2013)