मजबूत शुरुआत के बाद गिरेगा सोयाबीन (Soybean)

रेलिगेयर कमोडिटीज (Religare Commodities) का अनुमान है कि आज सोयाबीन (Soybean) की शुरुआत मजबूती के साथ होगी, लेकिन बाद में इसमें कमजोरी आ सकती है।

बुधवार को एनसीडीईएक्स में इसका बंद भाव 3995 रुपये था। रेलिगेयर के मुताबिक आज इसे 3946 और 3926 पर सहारा मिलने की उम्मीद रहेगी। वहीं ऊपर की ओर इसके लिए 4016 और फिर 4045 पर बाधा है।  

सरसो (RMseed) के बारे में रेलिगेयर का कहना है कि आज यह मजबूती के बाद गिर सकता है। एनसीडीईएक्स में बुधवार को इसका बंद भाव 3943 रुपये था। रेलिगेयर के अनुसार आज इसे सबसे पहले 3920 पर सहारा मिलने की उम्मीद है। इसके बाद इसे 3898 पर समर्थन मिल सकता है। वहीं इसके लिए 3871 और 3995 रुपये पर बाधा है।
रेलिगेयर का अनुमान है कि आज रिफाइंड सोया ऑयल (Ref Soy Oil) में भी मजबूती के बाद कमजोरी की संभावना है। एनसीडीईएक्स में बुधवार को इसका बंद भाव 750.1 रुपये था। रेलिगेयर के मुताबिक आज इसे 745 और फिर 742 पर सहारा मिलने की उम्मीद रहेगी। आज इसके लिए 757 रुपये और 761 रुपये पर बाधा है। 
जीरा (Jeera) के बारे में रेलिगेयर का कहना है कि आज यह शुरुआत में बिना किसी खास हलचल के रह सकता है, लेकिन बाद में इसमें कमजोरी की संभावना है। बुधवार को एनसीडीईएक्स में इसका बंद भाव 12675 रुपये था। रेलिगेयर के अनुसार आज इसे 12600 और उसके बाद 12520 पर सहारा मिलने की उम्मीद रहेगी। वहीं ऊपर की ओर इसमें सबसे पहले 12735 रुपये पर और बाद में 12790 रुपये पर बाधा है। 
रेलिगेयर का मानना है कि चना (Chana) की शुरुआत बिना किसी हलचल के बाद मजबूती के साथ होगी। बुधवार को एनसीडीईएक्स में इसका बंद भाव 3195 रुपये था। आज इसे 3170 और उसके बाद 3142 पर समर्थन मिल सकता है। इसे सबसे पहले 3228 और 3246 रुपये पर बाधा का सामना करना पड़ सकता है। (शेयर मंथन, 07 नवंबर 2013)