बिना किसी हलचल के बाद चना (Chana) में मजबूती

रेलिगेयर कमोडिटीज (Religare Commodities) का अनुमान है कि आज सोयाबीन (Soybean) शुरुआत में बिना किसी खास हलचल के रह सकता है, लेकिन बाद में इसमें कमजोरी आ सकती है। 

सोमवार को एनसीडीईएक्स में इसका बंद भाव 3959 रुपये था। रेलिगेयर के मुताबिक आज इसे 3934 और 3910 पर सहारा मिलने की उम्मीद रहेगी। वहीं ऊपर की ओर इसके लिए 3982 और फिर 4005 पर बाधा है।  

सरसो (RMseed) के बारे में रेलिगेयर का कहना है कि आज इसमें कमजोरी के बाद मजबूती के संकेत हैं। एनसीडीईएक्स में सोमवार को इसका बंद भाव 3820 रुपये था। रेलिगेयर के अनुसार आज इसे सबसे पहले 3787 पर सहारा मिलने की उम्मीद है। इसके बाद इसे 3768 पर समर्थन मिल सकता है। वहीं इसके लिए 3840 और 3857 रुपये पर बाधा है।
रेलिगेयर का अनुमान है कि आज रिफाइंड सोया ऑयल (Ref Soy Oil) में मजबूती के बाद कमजोरी की संभावना है। एनसीडीईएक्स में सोमवार को इसका बंद भाव 729 रुपये था। रेलिगेयर के मुताबिक आज इसे 724 और फिर 721 पर सहारा मिलने की उम्मीद रहेगी। आज इसके लिए 732 रुपये और 737 रुपये पर बाधा है। 
जीरा (Jeera) के बारे में रेलिगेयर का कहना है कि आज यह शुरुआत में बिना किसी खास हलचल के रह सकता है, लेकिन बाद में इसमें कमजोरी आ सकती है। सोमवार को एनसीडीईएक्स में इसका बंद भाव 12360 रुपये था। रेलिगेयर के अनुसार आज इसे 12260 और उसके बाद 12160 पर सहारा मिलने की उम्मीद रहेगी। वहीं ऊपर की ओर इसमें सबसे पहले 12425 रुपये पर और बाद में 12475 रुपये पर बाधा है। 
रेलिगेयर का मानना है कि चना (Chana) शुरुआत में बिना किसी खास हलचल के रह सकता है। हालाँकि बाद में इसमें मजबूती की उम्मीद है। सोमवार को एनसीडीईएक्स में इसका बंद भाव 3132 रुपये था। आज इसे 3104 और उसके बाद 3080 पर समर्थन मिल सकता है। इसे सबसे पहले 3158 और 3184 रुपये पर बाधा का सामना करना पड़ सकता है। (शेयर मंथन, 12 नवंबर 2013)