कमजोर शुरुआत के बाद सँभलेगा चना (Chana)

रेलिगेयर कमोडिटीज (Religare Commodities) का अनुमान है कि आज सोयाबीन (Soybean) की शुरुआत कमजोरी के साथ होगी। 

हालाँकि बाद में इसमें मजबूती आ सकती है। 

बुधवार को एनसीडीईएक्स में इसका बंद भाव 3897 रुपये था। रेलिगेयर के मुताबिक आज इसे 3849 और 3808 पर सहारा मिलने की उम्मीद रहेगी। वहीं ऊपर की ओर इसके लिए 3931 और फिर 3954 पर बाधा है।  
सरसो (RMseed) के बारे में रेलिगेयर का कहना है कि आज इसमें कमजोरी के बाद मजबूती के संकेत हैं। एनसीडीईएक्स में बुधवार को इसका बंद भाव 3809 रुपये था। रेलिगेयर के अनुसार आज इसे सबसे पहले 3785 पर सहारा मिलने की उम्मीद है। इसके बाद इसे 3755 पर समर्थन मिल सकता है। वहीं इसके लिए 3840 और 3868 रुपये पर बाधा है।
रेलिगेयर का अनुमान है कि आज रिफाइंड सोया ऑयल (Ref Soy Oil) में भी कमजोरी के बाद मजबूती आ सकती है। एनसीडीईएक्स में बुधवार को इसका बंद भाव 731.2 रुपये था। रेलिगेयर के मुताबिक आज इसे 725 और फिर 718 पर सहारा मिलने की उम्मीद रहेगी। आज इसके लिए 736 रुपये और 742 रुपये पर बाधा है। 
जीरा (Jeera) के बारे में रेलिगेयर का कहना है कि आज यह शुरुआत में बिना किसी खास हलचल के रह सकता है। हालाँकि बाद में इसमें मजबूती के संकेत हैं। बुधवार को एनसीडीईएक्स में इसका बंद भाव 12434 रुपये था। रेलिगेयर के अनुसार आज इसे 12360 और उसके बाद 12310 पर सहारा मिलने की उम्मीद रहेगी। वहीं ऊपर की ओर इसमें सबसे पहले 12500 रुपये पर और बाद में 12560 रुपये पर बाधा है। 
रेलिगेयर का मानना है कि चना (Chana) की शुरुआत कमजोरी के साथ होगी। हालाँखि बाद में इसमें मजबूती की उम्मीद है। बुधवार को एनसीडीईएक्स में इसका बंद भाव 3144 रुपये था। आज इसे 3132 और उसके बाद 3111 पर समर्थन मिल सकता है। इसे सबसे पहले 3173 और 3190 रुपये पर बाधा का सामना करना पड़ सकता है। (शेयर मंथन, 14 नवंबर 2013)