मजबूती के बाद गिरेगा चना (Chana)

रेलिगेयर कमोडिटीज (Religare Commodities) का अनुमान है कि आज सोयाबीन (Soybean) की शुरुआत कमजोरी के साथ होगी। 

हालाँकि बाद में इसमें मजबूती आ सकती है। 

शनिवार को एनसीडीईएक्स में इसका बंद भाव 3777 रुपये था। रेलिगेयर के मुताबिक आज इसे 3724 और 3686 पर सहारा मिलने की उम्मीद रहेगी। वहीं ऊपर की ओर इसके लिए 3807 और फिर 3827 पर बाधा है।  
सरसो (RMseed) के बारे में रेलिगेयर का कहना है कि आज इसमें कमजोरी के बाद मजबूती के संकेत हैं। एनसीडीईएक्स में शनिवार को इसका बंद भाव 3761 रुपये था। रेलिगेयर के अनुसार आज इसे सबसे पहले 3746 पर सहारा मिलने की उम्मीद है। इसके बाद इसे 3707 पर समर्थन मिल सकता है। वहीं इसके लिए 3780 और 3797 रुपये पर बाधा है।
रेलिगेयर का अनुमान है कि आज रिफाइंड सोया ऑयल (Ref Soy Oil) शुरुआत में कमजोर रह सकता है। हालाँकि बाद में इसमें मजबूती के संकेत हैं। एनसीडीईएक्स में शनिवार को इसका बंद भाव 714.2 रुपये था। रेलिगेयर के मुताबिक आज इसे 706 और फिर 702 पर सहारा मिलने की उम्मीद रहेगी। आज इसके लिए 717 रुपये और 720 रुपये पर बाधा है। 
जीरा (Jeera) के बारे में रेलिगेयर का कहना है कि आज यह शुरुआत में बिना किसी खास हलचल के रह सकता है। हालाँकि बाद में इसमें मजबूती आ सकती है। शनिवार को एनसीडीईएक्स में इसका बंद भाव 12600 रुपये था। रेलिगेयर के अनुसार आज इसे 12520 और उसके बाद 12480 पर सहारा मिलने की उम्मीद रहेगी। वहीं ऊपर की ओर इसमें सबसे पहले 12730 रुपये पर और बाद में 12810 रुपये पर बाधा है। 
रेलिगेयर का मानना है कि चना (Chana) की शुरुआत मजबूती के साथ होगी, लेकिन बाद में इसमें कमजोरी के संकेत हैं। शनिवार को एनसीडीईएक्स में इसका बंद भाव 3234 रुपये था। आज इसे 3211 और उसके बाद 3196 पर समर्थन मिल सकता है। इसे सबसे पहले 3255 और 3280 रुपये पर बाधा का सामना करना पड़ सकता है। (शेयर मंथन, 18 नवंबर 2012)