कमजोर शुरुआत के बाद सँभलेगा सोयाबीन (Soybean)

रेलिगेयर कमोडिटीज (Religare Commodities) का अनुमान है कि आज सोयाबीन (Soybean) की शुरुआत कमजोरी के साथ होगी। हालाँकि बाद में इसमें मजबूती आ सकती है। 

मंगलवार को एनसीडीईएक्स में इसका बंद भाव 3820 रुपये था। रेलिगेयर के मुताबिक आज इसे 3774 और 3747 पर सहारा मिलने की उम्मीद रहेगी। वहीं ऊपर की ओर इसके लिए 3837 और फिर 3862 पर बाधा है।  

सरसो (RMseed) के बारे में रेलिगेयर का कहना है कि आज इसमें भी कमजोरी के बाद मजबूती के संकेत हैं। एनसीडीईएक्स में मंगलवार को इसका बंद भाव 3781 रुपये था। रेलिगेयर के अनुसार आज इसे सबसे पहले 3746 पर सहारा मिलने की उम्मीद है। इसके बाद इसे 3716 पर समर्थन मिल सकता है। वहीं इसके लिए 3795 और 3815 रुपये पर बाधा है।
रेलिगेयर का अनुमान है कि आज रिफाइंड सोया ऑयल (Ref Soy Oil) में भी कमजोरी के बाद मजबूती आ सकती है। एनसीडीईएक्स में मंगलवार को इसका बंद भाव 709.9 रुपये था। रेलिगेयर के मुताबिक आज इसे 704 और फिर 693 पर सहारा मिलने की उम्मीद रहेगी। आज इसके लिए 714 रुपये और 718 रुपये पर बाधा है। 
जीरा (Jeera) के बारे में रेलिगेयर का कहना है कि आज यह शुरुआत में कमजोर रहेगा। हालाँकि बाद में इसमें मजबूती आ सकती है। मंगलवार को एनसीडीईएक्स में इसका बंद भाव 12692 रुपये था। रेलिगेयर के अनुसार आज इसे 12600 और उसके बाद 12520 पर सहारा मिलने की उम्मीद रहेगी। वहीं ऊपर की ओर इसमें सबसे पहले 12780 रुपये पर और बाद में 12950 रुपये पर बाधा है। 
रेलिगेयर का मानना है कि चना (Chana) की शुरुआत कमजोरी के साथ होगी। हालाँकि बाद में इसमें मजबूती की उम्मीद है। मंगलवार को एनसीडीईएक्स में इसका बंद भाव 3138 रुपये था। आज इसे 3107 और उसके बाद 3086 पर समर्थन मिल सकता है। इसे सबसे पहले 3157 और 3182 रुपये पर बाधा का सामना करना पड़ सकता है। (शेयर मंथन, 20 नवंबर 2013)