मजबूती के बाद सँभलेगा सोयाबीन (Soyabean)

रेलिगेयर कमोडिटीज (Religare Commodities) का अनुमान है कि आज सोयाबीन (Soybean) की शुरुआत मजबूती के साथ होगी, लेकिन बाद में इसमें कमजोरी आ सकती है। 

शुक्रवार को एनसीडीईएक्स में इसका बंद भाव 3913.5 रुपये था। रेलिगेयर के मुताबिक आज इसे 3877 और 3852 पर सहारा मिलने की उम्मीद रहेगी। वहीं ऊपर की ओर इसके लिए 3960 और फिर 3998 पर बाधा है।  

सरसो (RMseed) के बारे में रेलिगेयर का कहना है कि आज इसमें भी मजबूती के बाद कमजोरी के संकेत हैं। एनसीडीईएक्स में शुक्रवार को इसका बंद भाव 3841 रुपये था। रेलिगेयर के अनुसार आज इसे सबसे पहले 3815 पर सहारा मिलने की उम्मीद है। इसके बाद इसे 3801 पर समर्थन मिल सकता है। वहीं इसके लिए 3865 और 3880 रुपये पर बाधा है।
रेलिगेयर का अनुमान है कि आज रिफाइंड सोया ऑयल (Ref Soy Oil) में मजबूती के बाद कमजोरी की संभावना है। एनसीडीईएक्स में शुक्रवार को इसका बंद भाव 732.6 रुपये था। रेलिगेयर के मुताबिक आज इसे 725 और फिर 721 पर सहारा मिलने की उम्मीद रहेगी। आज इसके लिए 738 रुपये और 744 रुपये पर बाधा है। 
जीरा (Jeera) के बारे में रेलिगेयर का कहना है कि आज इसमें दिन भर मजबूती की उम्मीद है। शुक्रवार को एनसीडीईएक्स में इसका बंद भाव 12895 रुपये था। रेलिगेयर के अनुसार आज इसे 12770 और उसके बाद 12750 पर सहारा मिलने की उम्मीद रहेगी। वहीं ऊपर की ओर इसमें सबसे पहले 12980 रुपये पर और बाद में 13050 रुपये पर बाधा है। 
रेलिगेयर का मानना है कि चना (Chana) की शुरुआत कमजोरी के साथ होगी। हालाँखि बाद में इसमें सुधार की उम्मीद है। शुक्रवार को एनसीडीईएक्स में इसका बंद भाव 3087 रुपये था। आज इसे 3067 और उसके बाद 3048 पर समर्थन मिल सकता है। इसे सबसे पहले 3107 और 3131 रुपये पर बाधा का सामना करना पड़ सकता है। (शेयर मंथन, 23 नवंबर 2013)